Breaking News

रिश्वत के नाम पर के बाद किसी को भी एक रुपया देने की जरूरत नहीं पिपलोदा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी पटेल ने जीवन सिंह शेरपुर को दिया समर्थन

रतलाम

06/Nov/2023

जावरा निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर ने रविवार को बालाजी मंदिर चौपाटी, गांधी कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी मित्र नगर व आदी जगह घर-घर जाकर जनसंपर्क किया शहर में प्रचार प्रसार करने पहुंचे जीवन सिंह शेरपुर का शहर की गली-मोहल्ले में हार फुल व फटाके फोड़ते हुए घर-घर आत्मीयता से स्वागत किया व बुजुर्गो ने आशीर्वाद दिया और उनकी जीत की कामना भी की प्रत्याशी ने जनता से वादा किया कि विधायक बनने के बाद वह जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। वे सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के भीमाखेड़ी, मामटखेड़ा, तालीदाना, शक्कर खेड़ी, बीलंदपुर, चिंपिया,जालीनेर, रियावन,झातला, में जनसंपर्क करेंगे।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी पटेल ने दिया समर्थन

पूर्व पिपलोदा नगर पालिका अध्यक्ष एवं वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष पति श्याम बिहारी पटेल रविवार सुबह जावरा पहुंचे और जीवन सिंह शेरपुर को समर्थन देने का ऐलान किया है। इस मौके पर जीवन सिंह शेरपुर ने हार फुल व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि पिपलोदा क्षेत्र के ‌कद्दावर नेता श्याम बिहारी पटेल पिछली तीन परिषदों में अध्यक्ष पद पर जनसमर्थन प्राप्त कर चुके हैं। वहीं, 2018 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उन्हें जावरा विधानसभा क्षेत्र की जनता का समर्थन मिला था। श्याम बिहारी पटेल ने जीवन सिंह शेरपुर को जनता का उम्मीदवार बताते हुए उन्हें समर्थन देकर जनता से वोट करने की अपील की है। श्याम बिहारी जनसंपर्क के दौरान चौपाल को संबोधित करते हुए बोले जावरा में वंश वाद परिवार वाद अत्याचार एकाधिकार उन सब के खात्मे के लिए हमने 2018 में एक आवाज बुलंद की थी उस वक्त हम चाबी लेकर आए थे और ठीक 5 साल बाद पुन: वंशवाद परिवार वाद का खात्मा करने आए हैं ऑटो रिक्शा लेकर आए हैं जीवन सिंह शेरपुर का चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा हे वो 2018 की चाबी 2023 में ऑटो रिक्शा में लगेगी और और हम चुनाव जीतेंगे हम आपकी सभी समस्या में आपके साथ खड़े रहेंगे आप की आवश्यक की पूर्ति करेंगे।जो भी जावरा विधानसभा में मुलभुत आवश्यकता से लेकर जो भी आपके दील दिमाग और मस्तिष्क में है केवल कोई पार्टी राज नैतिक दल या नेता कभी काम नहीं करा सकता एक जन सामान्य से निकला हुआ व्यक्ति जो संघर्षों के बीच में आप के बिच में से निकला और पुरे मध्यप्रदेश में एक आवाज बुलंद कि एक नाम और मुकाम हासिल किया वह व्यक्ति आप के बिच आया है आप का प्यार आशीर्वाद मांगने आया है मेरा आप से निवेदन है जीवन सिंह शेरपुर को एक बार जीता कर विधानसभा भेज दीजिए। आप सब जानते हैं जावरा नगर में किन किन आवश्यक की किन किन जरुरतों की आवश्यकता है किन-किन तकलीफों की है कोन कोन तकलीफ़ है उन सब तकलीफों का अंत अब आ चुका है जीवन सिंह जी को मजबूती दे और ऑटो रिक्शा का बटन दबाकर जीवन सिंह शेरपुर को जिताए। निश्चित रूप से सभी की सारी समस्या हल होगी।

ऑटो यूनियन दिया समर्थन
ऑटो यूनियन के अध्यक्ष बोले जीवन सिंह शेरपुर को में अपना भाई मान चुका हूं और पुरा ऑटो यूनियन जीवन सिंह शेरपुर के साथ है हमारी कुछ समस्या है ऑटो यूनियन कागज इसलिए कंप्लीट नहीं करवा पाती है क्योंकि फिटनेस की रसीद ₹700 रूपये में कटती है और हमसे ₹1800 सौ लिए जाते हैं पक्के परमिट के की रसीद 3200 रुपए की कटती है लेकिन हमसे ₹6000 लिए जाते हैं और टीडी परमिट की रसीद 600 रुपए में कटती है उसके ₹5000 लिए जाते हैं जीवन सिंह जी के आने से ही यह भ्रष्टाचार खत्म हो सकता है।

जीवन सिंह शेरपुर बोले

ऑटो यूनियन की जितनी भी समस्या है 600 की 5000 हजार 3200 सौ की 6000 हजार यह देने की जरूरत नहीं पड़ेगी जीतना लगता उतना ही देना पड़ेगा आंखों में आंख डाल कर काम कराएंगे किसी को अवैध वसूली नहीं करने देंगे किसी को भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे सरकार किसी की भी बने बनेगी हमारे इसारो पर ही बनेगी एक भी व्यक्ति एक भी अधिकारी आप से भ्रष्टाचार के रूप में पैसा नहीं लेगा इसकी हम जवाबदारी लेते हैं। एक भी अधिकारी भ्रष्टाचार के रूप में आज के बाद में आपसे 1 रूपया भी नहीं लेगा चाहे परिस्थितियों कैसी भी हो आज से भ्रष्टाचार बंद हो गया है आज के बाद में किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है यदि चुनाव में भी आप लोगों को कोई परेशान करें हमें याद करना हम आपकी मदद करेंगे ऐसा नहीं है कि जीतने के बाद में आपके साथ रहेंगे।

दोनों पार्टियां कार्यकताओं की अव्हेलना करती है

पार्टियों ने हमेशा से कार्य कर्ताओं का शोषण किया कार्यकर्ताओं को दबाया दोनों ही पार्टियों ने कार्यकर्ता की अवहेलना की है श्याम बिहारी जी हमेशा पार्टी के लिए समर्पित थे इनके दिल से कभी कमल का फूल नहीं निकला लेकिन इनको यातना और प्रताड़ना इतनी मीली इन ने इमानदारी से पार्टी का काम किया उसके बाद भी यातना प्रताड़ना मिली है और आज भी मिल रही है। श्याम बिहारी पटेल ने मेरे ऊपर विश्वास करा तो अब हमारे भाई के उपर कोई मुसीबत आए तो उसके साथ खड़े रहे। आप सभी को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलवाएंगे।

जावरा शहर में महिलाओं ने किया जनसंपर्क

निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर के समर्थन में महिला भी उतरी मेदाम में शहर की गली-मोहल्ले में महिलाओं ने जनसंपर्क कर ऑटो रिक्शा पर बटन दबा कर शेरपुर को जिताने की अपील की।

कांग्रेस छोड़कर जीवन सिंह शेरपुर को सैकड़ो कार्यकर्ता ने समर्थन दिया

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रदेश परिवहन प्रकोष्ठ के महामंत्री असलम मेव ,ट्रांसपोर्ट यूनियन के उपाध्यक्ष इबु भाई, परिवहन प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष अहेमद खांन,
कुरैशी समाज के जिला अध्यक्ष अब्बू सेठ, अध्यक्ष इमरान कुरेशी व फारूक कुरैशी जफर खान, गफ्फार भाई ,जावेद भाई, मुबारीक भाई, मोहम्मद साहब, रईस भाई, कमरुद्दीन, पूर्व कांग्रेस के पार्षद गफूर कुरैशी, व सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर जीवन सिंह शेरपुर के समर्थन में दिया

केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
शहर में जनसंपर्क के बाद में शाम को जावरा में केला देवी मंदिर व ऋषभ श्री ग्राफिक्स के सामने जेता साहब की गली में केंद्रीय चुनाव कार्यालय का रीबीन काटकर शुभारंभ कीया।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …