Breaking News

तराना नगर में खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई मिष्ठान भंडार के व्यापारियों में मचा हड़कंप

उज्जैन

06/Nov/2023

विजय देवड़ा ब्यूरो रिपोर्ट

तराना नगर में खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई मिष्ठान भंडार के व्यापारियों में मचा हड़कंप तराना नगर में आगामी दीपावली के त्योहार को देखते हुए तराना नगर में खाद्य विभाग की टीम द्वारा नगर के विभिन्न मिष्ठान भंडारों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई राजू सोलंकी फूड सेफ्टी अधिकारी द्वारा हमें जानकारी देते हो बताया गया कि नगर के विभिन्न रेस्टोरेंट तथा मिष्ठान भंडारों पर हमारे द्वारा जांच की गई तथा सैंपल लिए गए हैं जो की जांच के लिए आगे भेज दिए गए जिसमें नगर की विभिन्न मिष्ठान भंडारों की दुकानों पर से मिठाई और मावे के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए भेजा गया

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …