रतलाम
06/Nov/2023
पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश कुमार खाखा, एसडीओपी रतलाम अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलपांक मुनेंद्र गोतम के नेतृत्व में थाना बिलपांक टीम द्वारा बोलरो वाहन लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए वाहन को बरामद करने में सफलता प्राप्त की। घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादी कालूराम पिता साहबराम जाट निवासी भानीपुरा जिला चुरू राजस्थान ने ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से एक बोलेरों कैंपर वाहन खरीदा था। जिसे दिनांक 30.10.23 को दरबार पार्किंग धरम बैड़ा उज्जैन से रिलीज करवाकर उज्जैन से रतलाम की तरफ जा रहा था। महू नीमच रोड बिलपांक टोल नाके पर तीन व्यक्तियों द्वारा गाड़ी रोककर गाड़ी का शीशा तोड़कर चाबी छीन ली तथा फरियादी को खींचकर नीचे उतार दिया तथा यह कहते हुए की यह गाड़ी हमारी है, बोलेरो वाहन लेकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर तीन व्यक्तियों रामनिवास पिता लाखन सिंह गुर्जर निवासी जमुनिया जिला रतलाम, रवि पिता देवी सिंह गुर्जर, एवं छोटू पिता गणपत गुर्जर की विरुद्ध धारा 392 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:- घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा आरोपियों के विरुद्ध सख्त एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश कुमार खाखा, राम एसडीओपी रतलाम अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलपांक मुनेंद्र कुमार गोतम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर फरार आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश देकर आज दिनांक 05.11.23 को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए वाहन को बरामद किया।
सराहनीय भूमिका:- निरीक्षक मुनेंद्र गौतम थाना प्रभारी बिलपांक, Asi रूपसिंह शक्तावत, Hc राजेन्द्र राव जगताप
आर. हेमंत यादव, अमित यादव, माखन सिंह, अर्जुन गणावा , सिमोन कटारा, दुर्गालाल गुजराती