रतलाम
06/Nov/2024
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल. म.प्र. के आदेश क्रमांक/स्था./एक/1091/2024/
रतलाम
06/Nov/2024
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत रतलाम जिले में घरों पर सोलर पैनल लगाए जाने का काम किया जा रहा है। छतों पर सोलर प्लेट्स के माध्यम से सौर ऊर्जा जनरेट की जा रही है। अभी 881 घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन अनुमोदित किए जा चुके हैं, 261 घरों पर सोलर प्ल्ोट्स लगाई जा चुकी है। योजना का लाभ लेकर आम नागरिक अपने बिजली के बिल में भारी कमी कर सकते हैं। योजना में अनुदान भी दिया जाता है। उक्त जानकारी सोमवार को आयोजित बैठक में दी गई। कलेक्टर राजेश बाथम ने योजना का व्यापक प्रचार प्रसार जिल्ो में करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री विद्युत फ्रैंकलीन बेंजामिन, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी उज्जैन श्रेयांश उईके, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी देवास गिरीश शर्मा, सहायक यंत्री विद्युत रतलाम अनिकेता विंचुरकर, आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार आदि उपस्थित थे। उक्त योजना में शासन द्वारा अनुदान लाभ दिया जा रहा है। योजना का लाभ लेकर आम उपभोक्ता अपने घर का बिजली का बिल उल्लेखनीय रूप से कम कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत रतलाम जिले में एक मॉडल सोलर ग्राम भी बनाया जाएगा, इसके लिए उपयुक्त ग्राम चिन्हित करने की कार्रवाई जारी है। मॉडल सोलर ग्राम के लिए शासन द्वारा एक करोड रुपए अनुदान का प्रावधान है। मॉडल सोलर ग्राम के शत-प्रतिशत घरों की छतों पर बिजली के लिए सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे। गांव में कृषि पंप, स्ट्रीट लाइट, व्यवसाय आदि सोलर से ही चलेंगे। प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना अंतर्गत शासन द्वारा 1 किलोवाट पर 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट पर 60 हजार रुपए तथा 3 किलोवाट या उससे अधिक पर 78 हजार रुपए अनुदान लाभ प्रदान किया जाता है। घर में 3 किलोवाट क्षमता स्थापित करने पर एक लाख 80 हजार रुपए तथा 5 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगाने पर 2 लाख 80 हजार रुपए खर्च आता है। अनुदान राशि मिलने पर उपरोक्त लागत उतनी ही घट जाती है। रतलाम कलेक्टर कार्यालय की छत पर भी 100 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित किया जाएगा जिससे उल्लेखनीय रूप से कलेक्टर कार्यालय के बिजली के बिल में कमी आएगी। अन्य शासकीय कार्यालयों पर भी सोलर बैटरी लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री बाथम द्वारा संबंधित कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि अपने कार्यालय की छत पर सोलर प्लेट स्थापित करने के लिए अपने विभाग से बजट प्राप्त करें। कलेक्टर श्री बाथम द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार सघन रूप से जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि अधिकाधिक व्यक्ति योजना का लाभ उठा सके। सीईओ जिला पंचायत को ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर योजना की जानकारी ग्रामीणों को देने के निर्देश दिए गए। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। रतलाम शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में उक्त योजना अंतर्गत 96 युवाओं को सोलर बिजली स्थापना कार्य के लिए प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षित युवा सोलर पैनल इंस्टॉलेशन तथा सर्वेक्षण कार्य से जुड़कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। आगामी 12 नवंबर को आईटीआई में प्रशिक्षित युवाओं तथा वेंडर को बुलाया जाकर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कलेक्टर श्री बॉथम ने अधीक्षण यंत्री विद्युत को निर्देशित किया कि रतलाम जिले में विंड पावर, सोलर एनर्जी जैसे वैकल्पिक स्रोतों से जनरेट हो रही बिजली का डाटा उपलब्ध करवाएं, योजना का जिले में व्यापक प्रचार प्रसार भी करें।
रतलाम
06/Nov/2024
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 4 नवम्बर से 9 नवम्बर तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को एडीआर सेंटर, जिला न्यायालय परिसर से बाईक रैली के प्रचार वाहन को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश पाण्डव की अध्यक्षता एवं विशेष न्यायाधीश प्रयागलाल दिनकर, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रामजी गुप्ता, जिला न्यायाधीश संजय कुमार जैन, जिला न्यायाधीश आदित्य रावत, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो नीलू संजीव श्रृंगीऋषि, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश निर्मल मंडोरिया, जिला न्यायाधीश आशीष श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश अरविन्द श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश राजेश नामदेव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मयंक मोदी, व्यवहार न्यायाधीश सपना कनोडिया, व्यवहार न्यायाधीश मुग्धा कुमार, व्यवहार न्यायाधीश अतुल श्रीवास्तव, व्यवहार न्यायाधीश प्रगति असाटी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजीव उबी आदि की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला न्यायाधीश संजय कुमार जैन ने बताया कि रैली के शुभारंभ अवसर पर समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारी एवं अधिकारीगण, पुलिस प्रशासन, होमगार्ड, विधि महाविद्यालय के छात्रगण, पैरालीगल वालेंटियर्स, लीगल एंड डिंफेस काउसेंल के अधिवक्तागण शामिल हुए और रैली के समय अपने हाथों में विधिक जागरूकता, मीडिएशन, लोक अदालत आदि के स्लोगन की तख्ती लेकर संपूर्ण शहर में पंपलेट्स वितरित किए गए। उक्त रैली को मुख्य चौराहों से होते हुए जिला न्यायालय, रतलाम पर समापन किया गया। रैली का उद्देश्य आम नागरिकों को कानूनी जागरूकता से अवगत कराना था। जिले की तीनों जेलों (सर्किल जेल रतलाम, उपजेल जावरा एवं सैलाना) में न्यायाधीशगण के साथ-साथ पीएलव्ही एवं पैनल अधिवक्ता, एलएडीसीएस की टीम गठित कर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें बंदियों के अधिकार एवं उनको दी जाने वाली विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी एवं उनकी समस्याओं को सुना तथा समाधान बताए गए। विधिक सेवा सप्ताह अन्तर्गत विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रकिया की जानकारी जनसामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिनिश्चत करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम एवं तहसील विधिक सेवा समिति, जावरा, सैलाना एवं आलोट द्वारा साप्ताहिक जागरूकता, साक्षरता कार्यक्रमों की श्रृंखला में 4 नवम्बर से 9 नवम्बर तक प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाना है। कार्यक्रमों में समस्त पीएलव्ही., पैनल लॉयर्स एवं एलएडीसी, न्यायालयीन, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा विधिक सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्थानीय एनजीओ. एवं स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में विधिक जागरूकता हेतु मैराथन दौड़, मुख्यालय स्तर पर विधिक सेवा प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किए जाना हैं। 5 नवम्बर को जिले के समस्त वृद्धाश्रमों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं वरिष्ठजनों के कानूनी अधिकारों के बारे जानकारी देने के लिए कार्यक्रम, 6 नवम्बर को विद्यालय एवं महाविद्यालयों में चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, 7 नवम्बर को बालकों के हितार्थ बाल संप्रेक्षण गृह में जागरूकता कार्यक्रम, 8 नवम्बर को श्रमिक बस्तियों में एवं लेबर चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
रतलाम
06/Nov/2024
कलेक्टर राजेश बाथम ने जिला उद्योग विभाग को निर्देशित किया है कि रतलाम औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों को लीज पर दी गई भूमि की समयावधि का सत्यापन कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करें। समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर द्वारा महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिंह मोरे को यह भी निर्देश दिए गए कि व्यक्तियों या उद्योगों को जिस प्रयोजन से भूमि आवंटित की गई थी, उसी अनुसार भूमि का उपयोग किया जा रहा है अथवा नहीं, सत्यापन जांच करते हुए रिपोर्ट दी जाए। सोमवार को कल्ोक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन कार्य की भी विस्तृत समीक्षा की, अधिकारियों को शिकायतों के तेजी से निपटारे के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडे, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, राधा महंत तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में लंबित शिकायतों की जांच के संबंध में अपडेट जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सूचीबद्ध रूप से उन तथ्यों से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया जिनमें विभिन्न घटनाक्रमों में जिला चिकित्सालय में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है अथवा जांच की जा रही है। जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को विभागीय कार्यवाहियां सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जिले की नल जल योजनाओं की विशेष रूप से समीक्षा 5 नवंबर को जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक में की जाएगी जो दोपहर में आयोजित होगी। कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री गोविंद भूरिया ने बताया कि सेमलिया नल जल योजना का कार्य आगामी 10 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण की कलेक्टर ने विशेष रूप से समीक्षा की, खासतौर पर ऊर्जा, खाद्य एवं आपूर्ति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मेडिकल कॉलेज, शहरी विकास अभिकरण के अधिकारियों को ज्यादा संख्या में शिकायतों के लंबित होने के कारण समय सीमा नियत करते हुए निपटारे हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट की पूर्ति के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए, साथ ही कॉलेज की बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई में बढ़ोतरी के संबंध में भी कार्यवाही से अवगत हुए। कलेक्टर ने जिला प्रभारी मंत्री खिड़की में आए आवेदनों के निराकरण के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया गया कि जिले से सैनिक कल्याण सहयोग राशि इस वर्ष के लिए 6 लाख 83 हजार रुपए निर्धारित की गई है, सभी अधिकारी 6 दिसंबर तक अपनी राशि जमा करावे। कलेक्टर श्री बाथम ने भी निर्देशित किया कि समस्त अधिकारीगण निर्धारित लक्ष्य के अलावा भी अधिकतम सहयोग सैनिक कल्याण हेतु करें। बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने प्रधानमंत्री उन्नत ग्राम योजना क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। योजना रतलाम जिले के 339 ग्रामों में 17 विभागों की समेकित सहभागिता से संचालित की जा रही है। सभी विभागो को 15 दिवसों में अपने प्रस्ताव देने के लिए निर्देशित किया गया ताकि राज्य शासन के माध्यम से केंद्र को भेजे जा सके।. आगामी दिनों प्रमुख सचिव जनजाति कार्य विभाग द्वारा योजना क्रियान्वयन की संभाग स्तरीय समीक्षा की जाएगी।
रतलाम
06/Nov/2024
प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसा के अनुरूप कॉम्पलेक्स विद्यालय तैयार करने की दृष्टि से सीएम राइज स्कूल योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना में शासकीय स्कूलों में सर्व-सुविधा सम्पन्न वातावरण के साथ विद्यार्थियों को रोचक एवं आनंददायक शिक्षा प्रदान की जा रही है। प्रदेश में यह योजना 2 चरणों में क्रियान्वित की जा रही है। पहले चरण में वर्ष 2021 से 2024 में 274 सीएम राइज स्कूल का संचालन शुरू किया गया था। प्रदेश में पहले चरण में स्वीकृत 274 सीएम राइज स्कूलों में से 22 स्कूल भवनों का निर्माण पूर्णता की ओर है। वर्तमान में सीएम राइज स्कूलों में 4 लाख 75 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
रतलाम
06/Nov/2024
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा नशे से बढ़ते अपराधों एवं नशे के कारण घरेलू विवादों के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से अजाक थाना प्रभारी लिलियन मालवीय एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम प्रभारी राजा तिवारी को संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में गठित नशा मुक्ति अभियान टीम द्वारा जिले के महिला बाल विकास विभाग, मेडिकल कॉलेज, सामाजिक कल्याण विभागएवं दिवयांगजन सशक्तिकरण विभाग, नगर निगम, स्कूल शिक्षा विभाग, जनजाति विभाग, जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग से समन्वय कर नशा मुक्त अभियान में भागीदारी हेतु चर्चा की गई एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों से सभी विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा कर नशा मुक्त अभियान को व्यापक स्तर पर प्रारंभ करने के लिए सहयोग हेतु चर्चा की गई। अजाक थाना प्रभारी लिलियन मालवीय एवं सीसीटीवी प्रभारी राजा तिवारी द्वारा महिला बाल विकास विभाग जिला प्रभारी रजनीश सिन्हा से एवं जिला मेडिकल कॉलेज डीन मति डॉ अनीता मुथा एवं सामाजिक कल्याण एवं दिव्यागजन विभाग प्रभारी मति संध्या शर्मा एवम जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग नोडल प्रभारी रत्नेश विजयवर्गीय से चर्चा कर जिले में शुरू होने वाले नशा मुक्त अभियान को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा की गई एवं इस अभियान में भागीदारी हेतु संबंधित विभाग से समन्वय किया गया । इस अवसर पर नशा मुक्त अभियान टीम की प्रभारी टी आई अजाक लिलियन मालवीय एवं सीसीटीवी प्रभारी उप निरीक्षक राजा तिवारी ,गिरीश दुबे ,मनीषा पाटीदार विशेष किशोर पुलिस इकाई जिला रतलाम, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र जाट,प्रधान आरक्षक शांतिलाल डिंडोर, आरक्षक लोकेश शर्मा के द्वारा कल से प्रारंभ होने वाले विशेष रूप से चलाए जाने वाला नशा मुक्ति अभियान की रूप रेखा तैयारी की गई ।
रतलाम
06/Nov/2024
जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के नेतृत्व मे दिनांक 03–04 नवंबर की दरमियानी रात से सुबह सीएसपी रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया , सीएसपी जावरा दुर्गेश आमों, एसडीओपी जावरा शक्ति सिंह चौहान, एसडीओपी रतलाम अभिलाष भलावी, एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल, एसडीओपी आलोट मति शाबेरा अंसारी के नेतृत्व में 200 से अधीक पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर गुंडे बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई। पुलिस अधीक्षक स्वयं भी शहर के भ्रमण पर निकले इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत पहुंचकर व्यापारियों एवं नागरिकों से जन संवाद किया। क्षेत्र की कानून व्यवस्थाओं, जन समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत पहुंचकर व्यापारियों एवं नागरिकों से जन संवाद किया। क्षेत्र की कानून व्यवस्थाओं, जन समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की। देर रात पुलिस अधीक्षक शहर के डीडी नगर थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। थाना की हवालात, ड्यूटी बल, कांबिंग गश्त, की समीक्षा की। थाना प्रभारी एवं चीता पार्टी को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने, क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशालाओं, बस स्टैंड रेलवे, स्टेशन, शराबखोरी के अड्डों, तेज गति वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलने वालों, असामाजिक तत्वों को, गुंडा बदमाशों की चेकिंग करने के दिशा निर्देश प्रदान किए।
रतलाम
06/Nov/2024
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन के विरुद्ध मुखबिर तंत्र सक्रिय कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र उपनिरीक्षक वी.डी. जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम को दिनांक 27.10.2024 को विश्वनीय मुखबीर से सूचना पर थाना औ.क्षेत्र पुलिस द्धारा एक FORCE कम्पनी की एम्बुलेन्स गाडी क्रमांक MH06BW5365 से दो व्यक्ति रणजीत पिता गंगाराम मोडके जाति कुर्मी मराठी उम्र 42 साल निवासी ग्राम तलाथाना तला जिला रायगढ महाराष्ट्र एवं रूपेश माने पिता लक्ष्मण माने जाति कुर्मी मराठी उम्र 35 साल निवासी ग्राम तला थाना तला जिला रायगढ महाराष्ट्र को सेजावता फँटा रतलाम से 42 बोरो मे भरा 08 क्विंटल 39 किलो 850 ग्राम मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया था। जिसमे गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर विवेचना मे पाया गया कि आरोपी रणजीत मोडके एवं रूपेश माने पिछले कुछ समय से मंदसौर क्षेत्र से मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे इस संबंध मे विवेचना करते पाया कि मंदसौर क्षेत्र के 06 लोग एक संगठित गिरोह बनाकर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में इनमे से अधिकतम के विरूद्ध पूर्व से मादक पदार्थ की तस्करी के दो या दो से अधिक अपराध भी दर्ज है। यह लोग सीतामऊ मंदसौर क्षेत्र से मादक पदार्थ की तस्करी कर आरोपी रणजीत मोडके एवं रूपेश माने के माध्यम से एम्बूलेंस द्वारा महाराष्ट्र के हेतराम पिता बाबूराम विश्नोई ग्राम जेथला थाना आऊ जिला जोधपुर हाल मुकाम ग्राम तलासरी जिला पालघर महाराष्ट्र को पिछले काफी समय से भेज रहे थे । प्रकरण मे महाराष्ट्र के हेतराम विश्नोई सहित मंदसौर क्षेत्र के तस्करी मे सम्मिलित आरोपियों को प्रकण में 8/29 एनडीपीएस एक्ट के साथ संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएस के तहत भी आरोपी बनाये गये है जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है ।
रतलाम
06/Nov/2024
फरियादी सुजल राठौर ने दिनांक 22.10.24 को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दोपहर करिबन ढाई तीन बजे की मै मेरे पापा मम्मी मेरी बहन घऱ पर ही थे। पडोस की दुकान से कालु ओर उसकी मम्मी प्रेमलता से बात कर रहे थे। इसी दौरान कालू ने मेरी दुकान का सामान फेक दिया तो मेरी मम्मी ने बोला की हमारा सामान क्यों फेका इस बात पर कालु उसकी मम्मी प्रेमलता उसके पापा बाबुलाल मेरे घऱ के बाहर आये गालिया देने लगे और तीनो मेरे पापा को जान से मारने की नियत से मारपीट करने लगे। मेरे पापा की मौत निशांत उर्फ कालु, प्रेमलता, बाबुलाल द्वारा लातघुसो से मारपीट करने के कारण हुई है । फरियादी कि रिपोर्ट पर अरोपी निशांत उर्फ कालु, प्रेमलता, बाबुलाल के विरुद्द अपराध क्रमांक 453/24 धारा 103,3(5) बीएनएस का पंजीबद्द किया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला अमित कुमार द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग सैलाना निलम बघेल के नैतृत्व में थाना बाजना के बल के साथ टीम का गठन किया गया। प्रकरण मे दो आरोपी बाबुलाल राठौर व प्रेमलता राठौर की गिरफ्तारी दिनांक 23.10.24 को कर ली गई थी किन्तु घटना दिनांक से आरोपी निशांत उर्फ कालु राठौर फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी बाजना श्रीमति प्रेमलता खत्री के नेतृत्व मे लगातार तकीनीक संसाधनो व मुखबीरो की सहायता से आरोपी की तलाश रिश्तेदार परिवार व अन्य छुपने के स्थान पर जा रही थी। दिनांक को विश्वसनीय मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की आरोपी निशांत उर्फ कालु राठौर रतलाम मे मेडिकल कालेज के आस-पास घुम रहा है । सुचना पर थाना प्रभारी बाजना के द्वारा तत्काल टीम को रवाना किया गया जिस पर से आरोपी निशांत राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया ।
रतलाम
06/Nov/2024
रात्रि में 10.30 बजे इफ्तेखार खान पिता अकरम खान उम्र 39 वर्ष निवासी शैरानीपुरा रतलाम द्वारा सूचना दी कि मेरे मामू का लोडिंग ऑटो रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP43L4070 है जिसका ड्रायवर शकील क्लीनर सचिन के साथ आज बडबड क्षेत्र मे पोल्ट्री फार्म से मुर्गो को भरकर वापस बदनावर जा रहा था राम मंदिर चौराहे के पास पहुंचे तो दो तीन लड़के गाड़ी उनकी मोटरसाईकिल को लेकर बीच रोड़ पर खड़े हो गये तथा ड्रायवर व क्लीनर को अश्लील गालियाँ दी एवं अवैध रुप से रुपयो की मांग करने लगे तो ड्रायवर लोडिंग वाहन लेकर वहाँ से सैलाना ब्रीज होते हुए आर्टस एंड साईस कालेज के पास पहुंचे तो यह लडके वहा आ गये जिन्होंने उसका रास्ता रोका और फिर से अश्लील गालिया देते हुए अवैध रुपयो की मांग करने लगे। उनके पीछे एक बाईक पर तीन लड़के आये और वो भी गाली गलोच कर पैसो की मांग करने लगे। रुपये देने से मना किया तो उक्त सभी लोग बेसबाल, डंडे व नुकीली चीजो से मारपीट करने लगे तथा लोडिंग ऑटो मे डण्डो एवं पत्थर से तोडफोड कर दी की रिपोर्ट करने पर थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 1240/2024 धारा 126(2),296,119(1),324(4), 351(2), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियो की पहचान कर गिरफ्तार करने के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा निर्देशित करने पर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा के एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व मे घटना के कुछ देर बाद अपराध का एक आरोपी रोहित प्रजापत पिता दशरथ प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 22 वर्ष निवासी 25, बरगुण्डो का वास रतलाम को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय रतलाम पेश किया गया वर्तमान मे आरोपी सर्किल जेल रतलाम मे निरुध है। अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु उनि शांतिलाल चौहान, उनि मुबारिक शाह, प्रआर.577 मनोज पाण्डे एवं चीता पार्टी आरक्षको को अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया दिनांक 04.11.2024 को टीम द्वारा प्रकरण में अमन पिता दिनेश बोरीवाल उम्र. 22 साल निवासी-शुभम सृष्टि कालोनी एवं करण पिता सोनू मुनिय जाति-भील उम्र. 19 साल निवासी- रामपुरिया हा. मुकाम बिरियाखेडी रतलाम को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो पर आम जनता से अवैध वसुली, मारपीट करने एवं धमकाने के प्रकरण पुर्व से दर्ज है।