मंदसौर
07/Feb/2024
राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट
नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सगरग्राम तालखेड़ा मार्ग पर बुधवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर जीरन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं सूचना पर मृतक के समाज जन परिजन और ग्रामीण भी जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं। जहां हत्या की आशंका के बीच नजर डॉक्टरों के पैनल पर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत सगरग्राम-तालखेड़ा मार्ग पर गांव बरखेड़ा के पास सड़क किनारे एक 33 वर्षीय युवक के सुंदर लाल पिता रामेश्वर गुर्जर निवासी खेरखेड़ा तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर का शव पड़ा मिला। जिसके पास उसकी मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई थी। मगर घटना स्थल के हालत को देखकर परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जाहिर की है। परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है। बाइक को इस तरह से रखा गया था जिससे हादसा लोगो को हादसा प्रतीत हो। शव के सिर में गंभीर चोट है और गला भी कटा हुआ था। इससे उन्हें आशंका है कि उसकी हत्या की गई। फिलहाल जीरन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। युवक काम का कहकर देर शाम को घर से निकला था। सुबह उसकी मौत की सूचना मिली है। तालखेड़ा आसपास के कई लोगों से परिचित था इसलिए उसका आना-जाना लगा रहता था। पुलिस इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। हमारी मांग पर प्रशासन द्वारा पैनल से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।