रतलाम
08/Apr/2024
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिला कलेक्टर राजेश बाथम एक दिवसीय जावरा तथा आलोट क्षेत्र के दौरे पर रहे है। उन्होंने अनेकों जगहों का निरीक्षण किया है। सोमवार को जिला कलेक्टर राजेश बाथम जावरा व आलोट क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी वह वेयरहाउस में भंडारण का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर राजेश बाथम ने ग्राम हसनपालिया खरीदी केंद्र के अंतर्गत बड़ायला चौरासी भंडारण केंद्र, ग्राम माताजी बडायला के अंतर्गत जावरा स्थित वेयरहाउस में भंडारण केंद्र तथा आलोट क्षेत्र के खरीदी केंद्र मकनपुरा के ताल स्थित भंडारण केंद्र भंडारण व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर राधेश्याम मंडलोई, आलोट एसडीएम सुनील जायसवाल, जावरा एसडीम राधा महंत आदि उपस्थित थे।