Breaking News

जावरा एसडीम रतलाम जिला मुख्यालय अटैच मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए निर्देश ग्रामीणों से की थी अभद्रता – कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने पटाखा तथा गैस सिलेंडर गोदामों का निरीक्षण किया-अवैध शराब बिक्री, ध्वनि प्रदूषण और नियम विरूद्ध मांस विक्रय पर नियंत्रण के लिए सजग रहे प्रशासनिक अमला

रतलाम

08/Feb/2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्यदुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। एसडीएम अनिल भाना को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। सुशासन हमारा मूल मंत्र हैमध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही।

रतलाम

08/Feb/2024

रतलाम जिले में कोई भी अग्नि दुर्घटना नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने बुधवार को रतलाम शहर में अधिकारियों को साथ लेकर पटाखा तथा रसोई गैस सिलेंडर गोदामों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर द्वारा सुरक्षा मापदंडों के आधार पर गोदामों का बारीकी से जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि संचालकगण संवेदनशीलता के साथ गोदामों में शासन द्वारा निर्धारित सुरक्षा मापदंडों के आधार पर आमजन के हित में सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखाएसडीएम संजीव पांडेसीएसपीथाना प्रभारी आदि उपस्थित थे। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान गोदाम संचालकों को कड़ाई से निर्देशित किया कि यदि सुरक्षा मापदंडों में कोई कमी पाई जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित सुरक्षा मापदंडों का पूर्ण रूप से पालन होना चाहिएकिसी भी स्थिति में कोई अग्नि दुर्घटना नहीं हो। अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु उपकरणों की जानकारी प्राप्त की गई। अग्निशमन यंत्रजल तथा बालू की उपलब्धता का जायजा लिया गयागोदामों पर उपलब्ध बिल तथा स्टॉक रजिस्टर देखा गया। कलेक्टर द्वारा शहर के सागोद रोड स्थित बाबूलाल रतनलाल पोखरना के पटाखा गोदामहाट रोड़ स्थित ललित गैस एजेंसीटैंकर रोड स्थित अल्पा गैस एजेंसीमहावीर नगर स्थित एचपी गैस एजेंसीजावरा रोड स्थित रूमी गैस एजेंसीअंकित गैस एजेंसी तथा महू नीमच रोड स्थित एचपी गैस एजेंसी के गोदामों का निरीक्षण किया गया। आमजन की जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा रिहायशी इलाकों में स्थित गैस सिलेंडर गोदामों को जल्दी से जल्दी आबादी इलाके से बाहर ले जाने के निर्देश दिए। साथ ही पेसो पोर्टल पर ठीक से एंट्री करने के निर्देश भी संचालकों को दिए गए। कलेक्टर ने अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि पटाखा तथा गैस एजेंसी गोदामो पर सतत नजर रखी जाएनियमित रूप से निरीक्षण करते रहें। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में सभी एसडीएम द्वारा भी अपने क्षेत्र के गैस सिलेण्डर गोदामों का निरीक्षण किया गया। साथ ही पटाखा विक्रय करने वाले दुकानदारों की बैठकें आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

रतलाम

08/Feb/2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में फटाका निर्माण इकाईयों के नियम विरूद्ध संचालन पर रोक के अलावा शराब के अवैध कारोबार को रोकनेकोलाहल नियंत्रण संबंधी कानूनों के उल्लंघन को रोकने और खुले स्थान में नियम विरूद्ध तरीके से मांस के विक्रय पर नियंत्रण के लिए प्रशासनिक अमला सक्रिय और सजग होकर कार्यवाही करे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो कांफ्रेंस द्वारा मंगलवार को कलेक्टर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि कुछ स्थानों से शराब के अवैध विक्रय और व्यापार की खबरें जानने को मिलती हैं। इसके लिए जिम्मेदार तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होना चाहिए। इसके साथ ही नाबालिग बच्चों को भी नशे की लत लगाने के दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण के जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। निर्धारित मापदण्ड से अधिक आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित है। विद्यार्थियों की परीक्षाओं का समय है। इस नाते हम सभी को संवेदनशील होकर इस संबंध में दायित्व निर्वहन करना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि परीक्षाओं में नकल की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए भी प्रभावी व्यवस्था लागू करें। शहरों और ग्रामों में मांस विक्रय का व्यवसाय करने वाले नियमों के विरूद्ध कार्य न करें। इसके लिए पूर्व में भी निर्देश दिए गए हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि नियम पूर्वक व्यवसाय का संचालन होता रहे। जन स्वास्थ्य की दृष्टि से समय-समय पर ऐसी दुकानों का निरीक्षण किया जाए।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …