Breaking News

27 हजार की 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ थाना स्टेशन रोड का लिस्टेड गुण्डा गिरफ्तार

रतलाम

09.07.2023

पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों को नशीले मादक पदार्थों की तस्करी के सम्बंध मे सूचनायें प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड रतलाम पुलिस ने स्मेक के साथ हाथीखाना निवासी साजीद उर्फ सज्जु को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । थाना स्टेशन रोड रतलाम की पुलिस टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग का अपर पहने और टोपी पहने व्यक्ति पैदल पैदल ऊंकाला रोड होते हुए सालाखेडी तरफ जाने वाला है। जिसके पास मे ब्राउन शुगर रखा हुआ है। मुखबीर की सूचना पर सज्जु उर्फ साजिद पिता साबिर हुसैन उम्र 39 साल निवासी हाथीखाना रोड रतलाम को पकडकर तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर मिला। आरोपी से विधिवत ब्राउन शुगर जब्त कर गिरफ्तार किया गया ब्राउन शुगर लाने ले जाने के विषय में पूछताछ की गई है। पुछताछ में शकील उर्फ मोतु व जफर मेवाती के नाम सामने आये है। जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी:- 1.सज्जु उर्फ साजिद पिता साबिर हुसैन उम्र 39 साल निवासी हाथीखाना रोड रतलाम

फरार आऱोपीः- 1. शकील उर्फ मोतु निवासी मोचीपुरा रतलाम हा.मु. कोटडी राजस्थान 1. जफर मेवाती निवासी हसनपालिया रतलाम

आपराधिक पृष्ठभूमिः-
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में डकेती की योजना, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार लेकर घूमने व जहरीली शराब बेचने आदि के 10 प्रकरण दर्ज है। जप्त मश्रुका:- ब्राउन शुगर (स्मेक) 18 ग्राम, दो मोबाईल फोन व नगदी 2520 रुपये । कुल किमती 44520/- रुपये।

सराहनीय भूमिका:– निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उप.निरी. सचिन डावर, सहायक उप.निरी. आई.एम.खान, प्रधान आऱक्षक जितेन्द्रसिंह बघेल, प्रधान आऱक्षक राजु अमलियार, आरक्षक राजेन्द्रसिंह चौहान, आऱक्षक हर्षल शर्मा, आरक्षक निलेश पाठक, आरक्षक रवि शर्मा, आरक्षक पवन मेहता, आऱक्षक धर्मेन्द्र मईडा, आऱक्षक विजयसिंह शेखावत, आऱक्षक मुकेश कुमावत, आरक्षक टीकमसिंह चुण्डावत, आऱक्षक याकुब अली

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …