रतलाम.
09/Apr/2024
रतलाम गर्मी के दौरान नगर मे कई ठंडाई बेचने की दुकाने सज गयीं हैं। एसे में प्रशासन भी उनकी निगरानी के लिए सचेत हो गया। साथ ही जिला कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर रतलाम जिले के सैलाना नगर मे खाद्य अधिकारी प्रीति मंडोरिया तथा कमलेश जमरा, ज्योति बघेल ने नगर की दुकानों पर निरिक्षण किया। उन्होंने नगर की सैलाना ज्यूस सेन्टर, विनायक आइसक्रीम व अन्य कोल्ड्रिक की दुकानो पर पहुंचकर जांच की तो कुछ दुकानों पर एक्सपायरी डेट की कोल्ड्रिक पाई गई। अधिकारीयों ने तुरंत हीं अपनें हाथो से नष्ट किया। तो कुछ दुकानों के सेम्पल भी लिए। जिन्हे जांच के लिए भेजा जाएगा।