रतलाम
09/Jan/2024
खेल चेतना मेला 24 वी अंतरविद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का भव्य शुभारंभ समारोह 10 जनवरी 2024 बुधवार को प्रातः 10 : 30 बजे नेहरू स्टेडियम रतलाम पर होगा ! इसके पूर्व शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम से प्रातः 10 बजे स्कूल के बच्चे की रैली निकाली जावेगी शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि श्री चैतन्य काश्यप सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्य प्रदेश शासन फाउंडेशन अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष क्रीड़ा भारती रहेंगे ! अध्यक्षता श्री प्रहलाद पटेल महापौर नगर निगम रतलाम एवं अथिति श्रीमती मनीषा शर्मा अध्यक्ष नगर निगम रतलाम रहेगी खेल जागृति के विराट उत्सव में आप सादर आमंत्रित हैं !
निमंत्रण = चैतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती