रतलाम
09/Mar/2024
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना न्यायालय में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन आयोजित किया गया।मिली जानकारी के अनुसार न्यायाधीश नेहा सावनेर ने बताया कि लोक अदालत मे तीन खण्ड पिठ में कुल 251 प्रकरणों का मोके पर ही निराकरण कर दिया। न्यायाधीश नेहा सावनेर की खंडपीठ में 300 प्रकरण जिसमें आपराधिक प्रकरण 18 चेक बाउंस के प्रकरण 3 सीवील प्रकरण 3 एवं अन्य प्रकरण 6 का कुल 30 प्रकरणो का निराकरण हुआ। 4 लाख 86 हजार सात सो रूपये की वसुली हुई। और 105 लोग लाभान्वित हुए। एवं न्यायाधीश श्रैया शर्मा की खंडपीठ मे 230 प्रकरण में से आपराधिक प्रकरण 7 चेक बाउंस के 2 प्रकरण राशि 3 लाख 55 हजार 363 रूपये वसुली की गई कुल प्रकरण 09 निराकृत हुए है। 29 लोग लाभान्वित हुए। न्यायाधीश अभिषेक सोनी की खण्ड पीठ में कुल 981 प्रकरण में से आपराधिक प्रकरण 8 चेक बाउंस प्रकरण 4 राशि 7 लाख 80 हजार रूपये निराकृत हुए। कुल 12 प्रकरणों का निराकृत हुआ। 24 लोग लाभान्वित हुए। नेशनल लोक अदालत के तारतम्य में दोनों पक्षों को एवं परिजनों को आपसी राजीनामा करने हेतु प्रेरित किया गया। तथा सभी राजीनामा करने वाले पक्षाकारो को एक-एक पोधा प्रदान किया गया। प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। न्यायाधीश नेहा सावनेर ने बताया कि राजीनामा होने पर शासन द्वारा दी गई छूट का लाभ भी पक्षकारो को दीया गया। न्यायालयों में प्रचलित मुकदमों के शीघ्र निराकरण हेतु लोक अदालत एक कारगर कदम है । यहा आपसी सहमति से प्रकरणों का निराकरण किया जाता है तथा पक्षकारों को स्थाई समाधान मिलता है। इस अवसर पर एस.बी.आई, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा,ग्रामीण बैंक, बीएसएनएल, नगर परिषद सैलाना, धामनोद के भी अधिकारी एवं न्यायालय कर्मचारी व अधिवक्तागण एवं आसपास गांव के पक्षकारगण आदि उपस्थित थे।