रतलाम
09/May/2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा गुरुवार को रतलाम आए उज्जैन संभाग आयुक्त संजय गुप्ता तथा आईजी पुलिस संतोष कुमार सिंह द्वारा एक बैठक में की गई। कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर राजेश बाथम, डीआईजी पुलिस रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा, सीईओ जिला पंचायत शृंगार श्रीवास्तव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे। संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने जिले में लोकसभा निर्वाचन तैयारी की बिंदुवार समीक्षा की। आईजी संतोष कुमार सिंह कानून एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में तैयारियों से अवगत हुए। कलेक्टर श्री बाथम ने जिले में की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक श्री लोढ़ा ने पुलिस व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी।संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि रतलाम जिले मे लोकसभा निर्वाचन हेतु सुनियोजित ढंग से तैयारी की गई है। अधिकारी सतत् रुप से चेक लिस्ट अनुसार तैयारियों से अपडेट रहें। आयोग के निर्देश अनुसार जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करवाना है। संभागायुक्त ने निर्देशित किया कि गर्मी में अधिक तापमान के दृष्टिगत मतदान केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था में कोई कमी नहीं रखी जाए, इसके अलावा मतदान केंद्र पर अन्य मूलभूत आवश्यकताओं का भी पूर्णरुपेण ख्याल रखा जाए। मतदान केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को उस स्थान पर रखा जाए जहां धूप सीधे मशीन पर नहीं आए। संभाग आयुक्त ने मतदाता जागरूकता की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि अधिकाधिक मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी करें, इसके लिए सघन प्रचार प्रसार किया जाए। इसके लिए व्यापक स्तर पर मोबाइल संदेश मतदाताओं को भेजे जाएं। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए जिले के पंजीकृत किसानों, खाद्यान्न पर्ची के उपभोक्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से व्यापक रुप से मतदाता जागरुकता उत्पन्न की जाए। उन्होंने कहा कि विगत विधानसभा निर्वाचन से अधिक मतदान जिले में हो, इसके लिए पुरजोर प्रयास किए जाएं। आईजी संतोष कुमार सिंह ने जिले में लोकसभा निर्वाचन के दौरान तैनात की जाने वाली विभिन्न बटालियनों, सुरक्षा कम्पनियों की उपलब्धता, की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों आदि की समीक्षा की। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब तक निर्वाचन संपन्न नहीं हो जाए तब तक अपना होमवर्क करते रहें, प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों की पुनः समीक्षा कर ले। जिले की सीमाओं पर स्थापित चेक पोस्ट पर की गई व्यवस्थाओं सीसीटीवी इत्यादि को पुनः चेक कर लिया जाए। जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करना है।
रतलाम
09/May/2024
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अन्य जिलों के मतदाताओं द्वारा डाक मत पत्र से मतदान 10 तथा 11 मई को सहायक रिटर्निग अधिकारी मुख्यालय पर विशेष फैसिलिटेशन सेंटर पर किया जाएगा। नोडल अधिकारी डाक मत पत्र बी.के. पाटीदार ने बताया कि ऐसे सभी कर्मचारी जिनकी निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगी है, जो रतलाम जिले के अतिरिक्त अन्य जिलों के मतदाता है जिन्होंने अभी तक डाक मत पत्र से मतदान नहीं किया है वे सभी उनके वर्तमान कार्य क्षेत्र से संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय के विशेष सुविधा केंद्र पर अपने एपिक पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर मतदान अवश्य करें। मतदान वहीं किया जा सकेगा जिस विधानसभा क्षेत्र में व्यक्ति कार्यरत है।
रतलाम
09/May/2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अब जिला स्तर पर निर्वाचन कर्तव्य से मुक्ति संबंधित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मतदानकर्मियों को किसी भी प्रकार की आकस्मिकता की स्थिति में निर्वाचन कर्तव्य से मुक्ति किए जाने संबंधी आवेदनों का निराकरण करने के लिए सभी संबंधित सहायक रिटर्निग अधिकारी अधिकृत किए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत रतलाम जिले के मतदान दलों का गठन उनके द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद निर्वाचन कर्तव्य हेतु संसदीय क्षेत्र का निर्धारण किया जा चुका है। मतदान दलों का प्रशिक्षण भी संपन्न हो चुका है जिसमें रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र अंतर्गत एसडीएम रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण तथा सैलाना को सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है। रतलाम मंदसौर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एसडीएम जावरा को सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उज्जैन रतलाम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एसडीएम आलोट को सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
रतलाम
09/May/2024
रतलाम जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा तहसील स्तरों पर निगरानी दलों का गठन किया गया है जो विवाह आयोजनों में निगरानी के दौरान अथवा अन्य सूचना प्राप्त होने पर बाल विवाह प्रतिष्ोध अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करेंगे। गठित तहसील स्तरीय दल में संबंधित एसडीएम अध्यक्ष रहेंगे, उसके सदस्यों में एसडीओ पुलिस, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित थाने के थाना प्रभारी शामिल किए गए हैं। बाल विवाह रोकथाम अंतर्गत अक्षय तृतीया 10 मई के दौरान बाल विवाह की संभावना को रोकने के लिए महिला बाल विकास विभाग की समस्त बाल विकास परियोजनाओं में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जो 11 मई तक नियमित रूप से प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे, जिन पर एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी। संबंधित कर्मचारी बाल विवाह से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को अवगत कराएगा। परियोजना अधिकारी त्वरित कार्रवाई कर जिला कार्यक्रम अधिकारी को अवगत कराएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रजनीश सिंह मोबाइल नंबर 94254 06844 ने बताया कि परियोजनावार स्थापित कंट्रोल रूम की जानकारी के अनुसार परियोजना रतलाम शहर क्रमांक 1 की प्रभारी सुशीला व्यास मोबाइल नंबर 83491 47509, परियोजना रतलाम शहर क्रमांक 2 की प्रभारी नीलम वाघेला मोबाइल नंबर 91655 89078, परियोजना रतलाम ग्रामीण 1 की प्रभारी प्रियंका बैरागी मोबाइल नंबर 81039 90514, परियोजना रतलाम ग्रामीण 2 की प्रभारी प्रेमलता माकल मोबाइल नंबर 98265 56554, परियोजना सैलाना प्रभारी ज्योति गोस्वामी मोबाइल नंबर 73545 01090, परियोजना पिपलोदा प्रभारी प्रेरणा चौहान मोबाइल नंबर 94254 86930, परियोजना बाजना प्रभारी रितु डाबर मोबाइल नंबर 78697 46210, परियोजना जावरा ग्रामीण तथा जावरा शहर प्रभारी अंकिता भिडोदिया मोबाइल नंबर 77728 04252 तथा परियोजना आलोट प्रभारी विवेक पाटीदार मोबाइल नंबर 98278 11249 के अलावा सहायक संचालक अंकिता पंड्या मोबाइल नंबर 94068 37268 है तथा सहायक संचालक रविंद्र मिश्रा मोबाइल नंबर 94289 92575 को भी सूचना दी जा सकती है। बाल विवाह के संबंध में चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।
रतलाम
09/May/2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 13 मई को मतदान होगा। मतदाता जागरूकता प्रोत्साहन तथा आधिकाधिक मतदान के लिए जागरूकता उत्पन्न करने हेतु लेब वे संचालक नीरज बरमेचा तथा सहयोगी संस्था ंउचंजी इंदौर भी सहभागी बने हैं। श्री बरमेचा ने गुरुवार को कलेक्टर राजेश बाथम से भेंटकर बताया कि जिन व्यक्तियों द्वारा मतदान किया जाएगा उनके द्वारा अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान बताए जाने पर पुरुषों के लिए कोलेस्ट्रॉल (सीरम कोल्ोस्ट्राल) की जांच तथा महिलाओं के लिए टीएसएच (थाइरॉएड टीएसएच) की जांच निःशुल्क की जाएगी। किसी भी मतदाता के लिए उपरोक्त दोनों में से कोई एक जांच निःशुल्क की जाएगी। मतदाता 13 मई से लेकर 31 मई 2024 तक लाभ उठा सकेंगे। लाभ प्राप्त करने के लिए मतदाता रतलाम शास्त्री नगर फोरलेन पर स्थित लेब-वे पर प्रातः 8ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। श्री नीरज बारमेचा का मोबाइल नंबर 93028 24420 है।
रतलाम
09/May/2024
कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है आबकारी विभाग द्वारा 08 मई को वृत्त प्रभारी परगना वंदना अग्रवाल द्वारा ग्राम सिखेड़ी में सुरेशसिंह के मकान की तलाशी लेने पर 50 प्लेन पाव जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। उक्त जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 3 हजार 500 रुपए है। उक्त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक अर्पित पांडे, आरक्षक संतोष नेका, भावना खोड़े की सक्रिय भूमिका रही। अपराधों के विरुद्ध इस प्रकार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।