श्योपुर की ग्राम पंचायत उतनवाड में 1 करोड़ की लागत से बनी पानी की टँकी कई माह से ठप्प पड़ी है,

श्योपुर,

25/Jun/2021,

रामस्वरूप गुर्जर की रिपोर्ट,

जनपद की ग्राम पंचायत उतनवाड में नल जल योजना के तहत 1 करोड़ की लागत से पीएचई विभाग द्वारा पानी की टँकी का निर्माण तो कई महीनों पहले करा दिया गया,वही देखने वाली बात यह है कि नल जल योजना को शुरू किए जाने को लेकर पुख्ता इंतजामात भी किये गए,मगर विभागीय लापरवाही के चलते करोड़ो खर्च होने के बाद भी ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ नही मिल सका,इतना ही नही नल जल योजना को लेकर ग्रामीणों द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को कई बार शिकायत भी की गई वही सीएम हेल्प लाइन भी ग्रामीणों द्वारा लगाई गई है।मगर इसके बाद भी अधीनस्थ अधिकारियों के कान के नीचे जु नही रेंगी,ज्ञात हो कि श्योपूर जिले को सूखाग्रस्त जिला घोषित किया गया है वही पानी को लेकर सरकार द्वारा करोड़ो खर्च भी किये जा रहे है मगर इसके बाद भी ग्राम उतनवाड में ग्रामीणों को पीने के पानी को लेकर जद्दोजहद करनी पड़ रही है।शिकायतों के बाद भी नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …