रतलाम,
09/Nov/2023,
विधान सभा चुनाव के मद्देनजर NDPS Act के विरूद्ध अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला रतलाम द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढा (भापुसे ) के निर्देशन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश खाखा के मार्गदर्शन मे श्रीमान SDOP श्री शक्तिसिंह चौहान महोदय के नेतृत्व में थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक पतिराम डावरे व चौकी प्रभारी ढोढर के द्वारा मादक पदार्थो के परिवहन को रोकने हेतु लगातार सतत् प्रयास किये जा रहे थे, जिसमे दिनांक 08.11.2023 को सफलता प्राप्त करते हुए ब्रेजा वाहन मे परिवहन किया जा रहा अवैध डोडाचुरा छिलका जप्त कर अपराध क्रं. 420/2023 धारा 8/15 NDPS Act का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 08.11.2023 को मुखबीर सुचना के आधार पर सउनि राधेश्याम मीणा द्वारा हमराह टीम के साथ बरखेडी फन्टा मन्दसौर रतलाम फोरलेन हाईवे ढोढर पर घेरा बन्दी कर मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक ग्रे कलर की बिना नम्बर की ब्रेजा कार, भावगढ आक्या तरफ से बोरखेडी होते हुये ढोढर से रतलाम तरफ आती दिखी , घेराबन्दी कर रोकने का प्रयास करते उक्त कार का ड्रायवर उसे साईड से निकालने का प्रयास करने लगा जो कार रोड के किनारे साईड मे बाई तरफ पेड से टकरा कर डेमेज हो गई जो तत्काल घेराबन्दी कर कार को मय चालक के रोका तथा ब्रेजा कार के अन्दर देखते ड्रायवर सीट पर एक काले रंग की टीशर्ट व काले रंग की लोवर पहने हुये एक व्यक्ति बेठा हुआ व गाडी के अन्दर आगे तरफ ड्रायवर सीट के साईड मे काले रंग के प्लास्टिक के बोरे व पीछे तरफ सफेद रेशमी कपडे के भरे हुये बडे बोरे दिखे । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पुछते उन्होने अपना नाम राकेश पिता फरसाराम विश्नोई उम्र 20 साल निवासी केतुमंदा थाना शेरगढ तहसील बालेसर जिला जोधपुर राजस्थान का होना बताया, बाद उक्त व्यक्ति राकेश से गाडी मे रखे बोरे में भरे सामाने के बारे में पुछते उसने बताया की लास्टिक के बोरो मे मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका भरा है । बोरो को चैक करते उसमें डोडाचुरा छिलका कुल वजन 158 किलो 600 ग्राम किमती 4,00,000 रूपये थी । आरोपी राकेश विश्नोई का कृत्य धारा 8/15 NDPS Act के तहत दण्डयनीय होने से जप्त किया जाकर अपराध क्रं. 420/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपी राकेश विश्नोई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीः- 1. राकेश पिता फरसाराम विश्नोई उम्र 20 साल निवासी केतुमंदा थाना शेरगढ तहसील बालेसर जिला जोधपुर राजस्थान
जप्त मश्रुका :- 1. दो काले रंग के प्लास्टिक के बोरो व चार सफेद रंग के रेशमी कपडे के बोरो मे भरा मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका कुल वजन 158 किलो 600 ग्राम किमती 4,00,000 रूपये
2.अवैध परिवहन मे उपयोग ली गयी एक ब्रेजा कार बिना नम्बर की (इन्जिन नम्बर D13A5637915, किमती 8,00,000 रूपये कुल जप्त मश्रुका कीमती :- 12,00,000 रुपये
सराहनीय भुमिका:- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक पतिराम डावरे, उनि नागेश यादव, सउनि राधेश्याम मीणा, आर. 275 सुरेन्द्रपाल सिंह, आर 41 यशवन्त जाट, आर 1064 हीरालाल, और म.आर. 1145 भावना की सराहनीय भूमिका रही