रतलाम,
14/Jan/2024,
लघु उद्योग भारती भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप द्वारा लघु उद्योग भारती के नवीन ब्रोशर का विमोचन किया गया लघु उद्योग भारती प्रदेश महामंत्री श्री अरुण सोनी द्वारा बताया गया कि लघु उद्योग भारती सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के बीच पिछले 29 वर्षों से कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों का विस्तार अधिक से अधिक किस प्रकार हो सके एवं उद्योगों में आने वाली समस्याओं का निराकरण शीघ्र-अतिशीघ्र किस प्रकार किया जा सके, इस विषय पर एक वृहद बैठक का आयोजन लघु उद्योग भारती प्रदेश कार्यालय में एमएसएमई मंत्री श्री काश्यप की उपस्थिति में किया गया जिसमें प्रमुख रूप से फ्री होल्ड भूमि एवं प्रॉपर्टी टैक्स के विषय सहित अन्य विषयों को रखा गया। बैठक में भोपाल के विभिन्न क्षेत्र से पधारे उद्यमियों एवं महिलाओं की उपस्थिति रही मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि सरकार उद्योगों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रही है और आगे भी तत्पर रहेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि इनके विकास के लिए जो भी कार्य हमें करने पड़ेंगे वह हम लघु उद्योग भारती को साथ में लेकर आगामी समय में अवश्य करेंगे। श्री काश्यप ने कहा कि लघु उद्योग भारती सरकार के साथ मिलकर छोटे उद्योगों के लिए अच्छा कार्य कर रही है जिसके कारण प्रदेश में छोटे-छोटे लोगों को रोजगार मिल रहा है बैठक में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता, प्रदेश संयुक्त महामंत्री श्री सोबरन सिंह तोमर एवं श्री सतीश मुकाती, भोपाल इकाई अध्यक्ष श्री विनोद नायर, सुश्री सीमा शर्मा एवं सचिव श्री दिनेश गुप्ता, सुश्री रश्मि गुर्जर सहित अनेक उद्यमियों एवं महिला सदस्यों की उपस्थित रही।
रतलाम,
14/Jan/2024,
जिला प्रशिक्षण केंद्र विरियाखेडी पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीबी से बचाव हेतु टीकाकरण करने के संबंध में जावरा और पिपलोदा के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षित किया गया । वर्तमान में 0 से 1 वर्ष तक की आयु के बच्चों को जन्म के समय बीसीजी का टीका चमडी की उपरी सतह पर सिंगल डोज के रूप में लगाया जा रहा है। इस क्रम में भारत सरकार के निर्देशानुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के चिन्हित व्यक्तियों को बीसीजी का सिंगल डोज टीका चमडी की उपरी सतह पर इंजेक्शन रूप में फरवरी माह में प्रारंभ होने की संभावना है। सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि विभाग द्वारा इस संबंध में सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा आवश्यकतानुसार वैक्सीन की आपूर्ति जिले में प्राप्त हो चुकी है । राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के संयुक्त प्रयासों से टीके लगाए जाऐंगे टीकाकरण के दौरान पिछले 5 वर्ष से टीबी का उपचार करा रहे ऐसे लोग जिनका उपचार पूर्ण हो चुका है, पिछले 5 साल से टीबी मरीज के संपर्क में रहने वाले लोग, जिनका बीएमआई 18 से अधिक हो, स्वयं रिपोर्ट किए गए धुम्रपान करने वाले लोग, स्वयं रिपोर्ट किए गए डायविटीज के मरीज तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग सहमति पत्र भरकर टीका लगवा सकेंगे। 18 वर्ष से कम आयु के लोग, टीका लगवाने के प्रति असहमति रखने वाले व्यक्ति, गंभीर रूप से बीमार बिस्तर पर रहने वाले व्यक्ति, गर्भवती माताऐं, स्तनपान कराने वाली माताऐं, जिनका वर्तमान में टीबी का उपचार चल रहा है, एचआईवी, कैंसर इम्युनोसप्रेशन लोग, दवाओं के प्रति एलर्जी रखने वाले लोग, प्रत्यारोपण रिसीवर आदि को किसी भी स्थिति में बीसीजी का वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा इस संबंध में टीकाकरण संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा, डब्ल्युएचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. रितेश बजाज, डीपीएम डॉ. अजहर अली, निलेश चौहान, सैयद अली, जयसिंह सिसोदिया सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।
रतलाम,
14/Jan/2024,
राज्य शासन के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी आगामी 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान संचालित किया जाएगा। कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देशन में राजस्व अभियान के अंतर्गत आम जनता की राजस्व विभाग संबंधी विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देश पर अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के एसडीएम तथा तहसीलदारों द्वारा समस्त राजस्व निरीक्षकों तथा पटवारियों की बैठके आयोजित की जाकर शासन के निर्देशों से अवगत कराया जा रहा है। अभियान की तैयारी की जा रही हैं राजस्व महा अभियान में पटवारियों द्वारा गांवो में खसरा बी वन का वाचन किया जाएगा। समग्र वेब पोर्टल एमपी ऑनलाइन, सीएससी, किओस्क के माध्यम से समग्र में आधार की ई केवाईसी करने की सुविधा नागरिकों को निशुल्क उपलब्ध रहेगी। इसके लिए निर्धारित राशि संबंधित एमपी ऑनलाइन, सीएससी, किओस्क को विभाग द्वारा एमपीएससीडीसी के माध्यम से प्रदान की जाएगी सभी खातेदारों और उनके परिवारों के सदस्यों को समग्र ई-केवाईसी करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है अभियान में राजस्व संबंधी प्रकरण आरसीएमएस में दर्ज कराए जाएंगे नागरिकों की सुविधा के लिए लोक सेवा केंद्र के अलावा अब एमपी ऑनलाइन और कियोस्क के माध्यम से भी आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराए जा सकेंगे। आरसीएमएस पर लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाएगा। अधिकारियों द्वारा प्रकरणों को चिन्हित करके न्यायालय में नियमित सुनवाई आयोजित कर नामांतरण, बटवारा अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण होगा। प्राथमिकता से पुराने प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया गया है कि अभियान अवधि में 6 महीने से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण कर लिया जावे।
रतलाम,
14/Jan/2024,
जिले में संचालित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत 14 जनवरी को जिन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे, उनमें विकासखंड आलोट के डेलवास तथा कोलूखेड़ी, विकासखंड रतलाम के सनावदा, धोसवास, सालाखेड़ी तथा नेगड़दा शामिल है।