पुष्कर धाम मंदिर दिखा जीर्णशीर्ण अवस्था में, जिम्मेदारो का नहीं इस ओर कोई ध्यान
रतलाम
1/Jun/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना के शेखजी मोहल्ला में स्थित पुष्कर धाम मंदिर जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है। मंदिर में प्रतिदिन भजन, कीर्तन, हवन, पूजा, अभिषेक आदि धार्मिक कार्य चलते रहते हैं। परंतु इसकी जीर्णशिर्ण अवस्था के कारण भक्तों को काफी दिक्कत होती है। आश्चर्य की बात तो यह है कि शासकीय मंदिर होने के बाद भी शासन ने धनाभाव का बहाना बनाकर इस मंदिर के जिर्णोद्धार में कोई रुचि नहीं दिखलाई है। पुष्कर धाम मंदिर के पुजारी पंडित दीपक भट्ट ने शासन को पत्र लिखकर इस मंदिर के स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मंदिर का निर्माण 1998 में हुआ था। निर्माण कार्य शासकीय एजेंसी धर्मस्य विभाग द्वारा ही किया गया था। वर्तमान में मंदिर के अंदर की छत काफी जीर्णशीर्ण हो चुकी है। छत का मलबा गिरकर श्रद्धालुओं को क्षति पहुंचा सकता है। इस स्थिति के कारण पूजा-पाठ में भी दिक्कत हो रही है। इधर वर्षाकाल का समय नजदीक है। यदि समय रहते इस मंदिर की उचित मरम्मत नहीं की गई तो वर्षा काल में मंदिर की छत से और ज्यादा मालबा गिरने का अंदेशा है। जिससे भक्तों को हानि पहुंच सकती है। पुजारी भट्ट ने बताया कि प्रशासन को पत्र देने के बाद भी अब तक जिम्मेदारो ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे वरिष्ठ अधिकारी धनाभाव का बहाना कर अपनी जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं।