Breaking News

सैलाना कृषि उपज मंडी प्रांगण में विशेष स्वच्छता अभियान का किया आयोजित

सैलाना कृषि उपज मंडी प्रांगण में विशेष स्वच्छता अभियान का किया आयोजित

रतलाम

1/Oct/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय

मंडी बोर्ड द्वारा निर्धारित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत रतलाम जिले के सैलाना कृषि उपज मंडी प्रांगण में 01 अक्टूबर 2024 को 1 घंटे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे मंडी प्रशासन ,व्यापारी, तुलावटी, हम्माल एवं किसानों ने अपना योगदान दिया।
मंडी सचिव आर वसुनिया ने बताया की मंडी बोर्ड द्वारा निर्धारित अभियान के अंतर्गत मंगलवार को नगर की कृषि उपज मंडी प्रांगण में स्वच्छता गई और सभी से अपील की है की प्रांगण में स्वच्छता बनी रहे। इसके लिए सभी सहयोग करे। व्यापारीओ द्वारा इस अवसर पर प्रांगण में कचरा पेटी लगाने की बात कही जिससे प्रांगण में कचरा न फैले साथ ही सभी व्यापारी भी अपने गोदाम के बाहर कचरा पेटी लगाए। स्वच्छता अभियान में व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया, नवदीप मेहता, पंकज सियार,आकाश चंडालिया, प्रदीप चंडालिया,मनोज चंडालिया, प्रियेश बाफना, ललित चंडालिया सहित व्यापारियों ने अपना योगदान दिया। मंडी प्रशासन की ओर से जितेंद्र डाबी, प्रांगण प्रभारी जीवनलाल निनामा, कार्यालय अधीक्षक मंजुला सांकला,अभय कुमार ललवानी, पर्वत बेनल, राकेश सिंगाड,रामलाल गोहरी, जीतू भील, महेश अवास्या,परमिंदर कटारा,शाहरुख खान,रिंकू चौहान, स्वाती हारी, प्रियंका शाह, रामलाल राठौर, विनोद निनामा, जगदीश बोरिया, बबली कुशवाह मौजूद थे। अभियान के समापन पर मंडी प्रशासन द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …