ग्राम परवलिया में शराब की दुकान नहीं खोलने को लेकर ग्राम वासियो ने कलेक्टर कार्यालय रतलाम पहुंच कर ज्ञापन सौपा

रतलाम

10/Mar/2025

भूतपूर्व सरपंच प्रकाश सोलंकी द्वारा बताया गया है की नई आबकारी नीति के तहत जो शराब की दुकान रिच्छाचांदा से परवलिया में शिफ्ट होने जा रही हैं, उस पर सभी ग्रामवासी आपत्ति लेते हैं, क्यों की वर्ष 1982-83 से पूर्व में यहाँ शराब की दुकान खुली थी जिस पर आए दिन लड़ाई झगड़े होते थे जिसके कारण दो हत्याएँ हो गयी थी,

और ग्राम परवलिया संवेदनशील ग्राम बन गया। तब तत्कालीन कलेक्टर भागीरथ प्रसाद द्वारा वर्ष 1982-83 में उस दुकान को रिच्छाचांदा में शिफ्ट कर दी गयी थी। और वर्तमान में भी ग्राम परवलिया संवेदनशील हैं यहाँ आए दिन असामाजिकतत्व शराब के नशे में आकर झगड़ा करते रहते हैं।

अगर यहाँ फिर से शराब दुकान खुलती हैं तो यहाँ फिर से लड़ाई झगड़े हो सकते हैं। इसी मामले को लेकर गांव की बालिकाएं भी पूर्व कलेक्टर के समाज सुधार प्रयासों से विध्यालय जाने लगी हैं अगर यहाँ शराब की दुकान खुलेगी तो डर हैं की उनके साथ शराबी छेड़-छाड़ करेंगे जिस कारण उनका विध्यालय जाना फिर से छूट जाएगा।

परवलिया गाँव के फोरलेन पर ब्लैक स्पॉट कट भी हैं जिस पर आए दिन एक्सिडेंट होते रहते हैं। ग्राम परवलिया के निवासीगण पंच एवं जनप्रतिनिधी मांग हैं की जो शराब की दुकान आने वाली हैं उसे यथावत पूर्व के स्थान पर ही रखें। इसी मोके पर गांव के निवासीगण जनप्रतिनिधि पूर्व सरपंच प्रकाश सोलंकी एवं प्रार्थीगण उपस्थित रहे।

क्या कहा पूर्व सरपंच प्रकाश सोलंकी ने सुनिए 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …