प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रतलाम- शनिवार को जिले के सैलाना नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के नवाचारों और कृषि क्षेत्र के विकास से संबंधित योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 42,000 करोड़ से अधिक की कृषि परियोजनाओं के शुभारंभ और लोकार्पण का सीधा प्रसारण दिखाया।
इस अवसर पर एसडीएम तरूण जैन कार्यक्रम में व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया, ग्राम भारती के जिला सदस्य मांगीलाल खराड़ी, मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष नाथूलाल राठौर, व्यापारी एसोसिएशन के सचिव पंकज जैन (सियार), मंडी व्यापारी ललित चंडालिया सहित मंडी के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।