डीएमएफ से होगा जिले का विकास, अनेक सुझाव के साथ कई कार्यों पर बनी सहमति,

सक्त्ती (छ. ग.)

12/03/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

सक्त्ती जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। डीएमएफ राशि का उपयोग जनहित के विकास कार्यों के लिए करने बैठक में सदस्यों द्वारा जिले के विकास हेतु सुझाव दिये गये। इस दौरान जनहितैषी अनेक कार्यों पर सहमति भी बनी। बैठक में विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, सांसद गुहाराम अजगल्ले, विधायक गण राम कुमार यादव, केशव चंद्रा, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, जिला पंचायत सीईओ ज्योति पटेल, सक्त्ती एसडीम पंकज डाहिरे, डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल, सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे बैठक में विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा सक्त्ती जिले को विकास कार्यों के माध्यम से आगे बढ़ाना है। इसमें सबकी सहभागिता जरूरी है। सांसद गुहाराम अजगल्ले ने सड़क सुरक्षा पर कार्य करने, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए अपने सुझाव दिए। विधायक केशव प्रसाद चंद्रा द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने, डीएमएफ के कार्यों को करने वाले एजेन्सी की जानकारी जनप्रतिनिधियों को देने की बात कही। विधायक राम कुमार यादव ने डीएमएफ अंतर्गत कार्यों में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने का सुझाव दिया। कलेक्टर ने डीएमएफ से जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, पर्यावरण संरक्षण, सुगम यातायात, कृषि, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध एवं निशक्तजन कल्याण, कौशल विकास और स्वच्छता की दिशा में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बैठक में प्राप्त सभी सुझावों पर आवश्यकता अनुसार अमल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि डीएमएफ की राशि जिले के विकास के लिए प्राप्त होती है। ऐसे में सभी की सहभागिता से जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी टीम भावना से कार्य करेंगे और उपलब्ध मद का सदुपयोग करेंगे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …