सक्त्ती (छ. ग.)
12/09/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती, जिले में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का विभिन्न जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में समापन किया गया। इसमे रस्साकशी, फुगड़ी, संखली, पिट्ठुल, बिल्लस, खो-खो, कबड्डी सहित कुल 16 प्रकार के पारंपरिक खेलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही स्टॉल में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि डॉ. चरणदास महंत रहें साथ ही कार्यक्रम में सक्त्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना पुलिस अधीक्षक एम, आर, आहिरे सहित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने निरीक्षण कर सराहना की। जिले के विभिन्न स्कूली विद्यर्थियों के द्वारा प्रस्तुत रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक अतिथियों, कला प्रेमियों व नागरिकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।