Breaking News

पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वाले के विरुद्ध कारवाई फोरलेन हाइवे से 192 पेटी अवैध शराब सहित पिकअप वाहन कुल 11 लाख 75 हजार रुपए जप्त-पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई

रतलाम 

12/Aug/2025

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व्दारा अवैध शराब के परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया था । जिसके अंन्तर्गत थाना नामली से उप निरीक्षक कन्हैया अवास्या के नेतृत्व में टीम गठीत की गयी थी ।

गठीत टीम द्वारा बडोदा फन्टा फोरलेन बड़ोदा पर गश्त एवं चैकिंग के दौरान अवैध शराब के परिवहन होने की मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर उनि निरीक्षक कन्हैया अवास्या के नेतृत्व में गठीत टीम व्दारा बडोदा फन्टा फोरलेन बड़ोदा पर नाकाबंदी कर एक सफेद रंग की पीकअप वाहन क्रमांक GJ01KT3994 से 165 खाखी रंग की पेटी में माउंट 6000 कंपनी की टीन बियर 1980 बल्क लीटर किमती 4,55,400 रुपये तथा 27 खाखी रंग की पेटी में बेगपाईपर व्हिस्की क्वार्टर अंग्रेजी शराब 233 बल्क लीटर किमती 2,20,300 रुपये कुल 2213 लीटर किमती 6,75,700 रुपये व एक सफेद रंग की महिन्द्रा कम्पनी का पीकअप वाहन क्रमांक GJ01KT3994 किमती 5,00,000 रुपये कुल कीमती 11,75,700 रुपये जप्त की गई तथा अपराध क्रमांक 342/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । महिन्द्रा पीकअप के अज्ञात चालक व साथी की तलाश की जा रही है ।

सरहानीय भूमिकाः- उप.निरी. कन्हैया अवास्या, उनि कमल कुमार पटेल, सउनि राजेन्द्र जगताप, प्रआर.917 कांतिलाल औहरिया, आर.37 अंतिम चौहान, आर.680 स्नेहपालसिंह, आर.183 अविनाश यादव, आर.1037 शांतिलाल, पुलिस थाना नामली एवं सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।

रतलाम 

12/Aug/2025

थाना प्रभारी सैलाना निरी. सुरेन्द्र सिंह गडरिया के नेतृत्व मे थाना सैलाना से उप निरीक्षक विरसिंह देवडा के हमराह गठीत टीम द्वारा पिपलोदा फन्टा रतलाम बासवाडा रोड पर गश्त एव चेकिंग के दौरान अवैध शराब परिवहन होने की द्वारा सुचना मिलने पर उनि वरसिंह देवडा गठित टीम द्वारा पिपलोदा फन्टा रतलाम बासवाडा रोड पर नाकाबन्दी कर एक सफेद रंग की बोलेरो बिना नम्बर की गाडी रोककर विधिवत तलाशी ली गई जिससे 12 खाकी रंग की पेटी मे देसी प्लेन शराब मिलने पर आरोपी कार चालक युवराज पिता प्रेम सिंह उम्र 21 साल निवाली भटुनि थाना ओ. क्षे. रतलाम के विरुद्ध अपराध क्रमांक 363/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

सराहनीय भूमिका – निरी. सुरेन्द्रसिंह गडरिया थाना प्रभारी पुलिस थाना सैलाना, उनि आनन्द बागवान चौकी प्रभारी धामनोद,उनि विरसिंह देवडा , सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आर विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार, आर 727 दिनेश पाटीदार,आर 731मनिष खराडी ,आर 811मुरली कटारा की सराहनीय भूमिका रही।

Check Also

ग्राम पंचायत उमर थना की और से पुरे देश प्रदेश वासियो व रतलाम जिले की जनता से आग्रह है की हर घर तिरंगा 8 अगस्त से 15 अगस्त तक लगाना अनिवार्य है और 79वा स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

🔊 Listen to this ग्राम पंचायत उमर थना की और से पुरे देश प्रदेश वासियो …