Breaking News

पांचवी आठवीं की परीक्षा में विकासखंड अकादमीक समन्वयक का घोड़ा पल्ला में हुआ आगमन

रतलाम

12/Mar/2024

ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम जिले के सैलाना एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय घोड़ा पल्ला शिवगढ़ में पांचवी व आठवीं की परीक्षा के दौरान विकासखंड अकादमिक समन्वयक रविंद त्रिवेदी का आगमन हुआ। परीक्षा की व्यवस्था से खुश हुए। परीक्षा का निरीक्षण किया व जानकारी ली। परीक्षा संपन्न होने के पश्चात कक्षा आठवीं के बच्चों को मोटिवेशन भी किया चर्चा की बातचीत की। उनके साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया और उन्हें कुछ विशेष जानकारी देकर जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जीवन में माता-पिता और गुरु ही हमें आगे बढ़ते हैं। इसलिए इनका बहुत महत्व है। इन्हें जीवन भर मानना चाहिए और उनके सहयोग से आशीर्वाद से आगे बढ़ना चाहिए। मोबाइल सबके पास है, हर घर में है। इसका सदुपयोग करके हम पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। इसके दुरुपयोग से बचना चाहिए। मोबाइल वरदान है, पर इसके दुरुपयोग से यह अभिशाप बन जाता है। मोबाइल का और समय का सदुपयोग करके हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर बीएससी रविंद्र त्रिवेदी के अलावा भगवती लाल पाटीदार ने भी गुरु वंदना का गीत मोटिवेशन में सुनाया एकीकृत शासकीय माध्यमिक द्वारा घोड़ा पल्ला में परीक्षा केंद्र अध्यक्ष विनोद जोशी, सहायक केंद्र अध्यक्ष लक्ष्मण अमलियार, कन्या संकुल शिवगढ़ के सकक्षा आठवीं समन्वयक देवेंद्र वाघेला, स्वाति सक्सेना, घनश्याम बैरागी, राम कन्या मईडा, भगवती लाल पाटीदार, भारत सिंह चौहान, महेंद्र सिंह पवार, राधेश्याम मालवीय, दिलीप आर्य, सुरेश सोलंकी, प्रभु मईडा, कमल परिहार आदि शिक्षक उपस्थित थे। कक्षा आठवीं के बच्चे विदा होकर नवी में जाएंगे। सब बच्चों को बीएसी रविंद्र त्रिवेदी की बातें सुनकर मिलकर मोटिवेशन अच्छा लगा। वह खुश हुए प्रसन्न हुए।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …