बिलासपुर (छ.ग.)
12/Mar/2024
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने आज हसौद में बन रहे सेजेस स्कूल का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को भवन निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही भवन निर्माण में लगने वाले सरिया व खिड़कियों को पूर्ण गुणवत्ता वाले लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कलेक्टर के द्वारा नवीन तहसील भवन हसौद निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, निर्माण कार्य की गति बढ़ाने व निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान सक्ती एसडीएम पंकज डाहिरे, हसौद तहसीलदार भीष्म पटेल, पीडब्लूडी एसडीओ सहित सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।