दशहरे पर पुलिस थाने मे कि शस्त्र का पूजन
रतलाम
12/Oct/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना में विजया दशमी का पर्व बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। सैलाना पुलिस थाना में इस वर्शष भी शस्त्र भंडार गृह पर एसडीओपी निलम बघेल,थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे की मौजूदगी में विधि विधान के साथ शस्त्रों व वाहनो की पुजा अर्चना कर मिठाई वितरण की। इसी दौरान एसआई शिना खान, आर.पी सारस्वत, मुकेश मेघवाल, सतीश शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।