रतलाम,
28/July/2023
थाना औ क्षेत्र रतलाम पर दिनांक 19.07.2023 को सूचनाकर्ता देवीसिंह पिता कन्हैयालाल सोलंकी निवासी दिलीप नगर रतलाम सदस्य रणजीत हनुमान मंदिर समिति के द्वारा सूचना दी कि जावरा रोड़ क्षेत्र स्थित श्री रणजीत हनुमान मंदिर मे रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा मंदिर के कैमरे निकालकर मंदिर के दानपात्र से रूपये चोरी कर लिये गये है सूचना पर थाना औ क्षेत्र रतलाम द्वारा अपराध क्रमांक 481/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया कार्यवाही का विवरणः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एंव श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा (रा.पु.से.) एंव श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री हेमन्त चौहान (रा.पु.से.) के निर्देशन मे थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा द्वारा टीम घटित कर लगातार कार्यवाही करते सीसीटीव्ही फूटेज चेक किये एंव मुखबिर व सूचनातंत्र को मजबूत किया जिस पर दिनांक 26.07.2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी संतोष पिता धुलिया पारगी उम्र 23 साल निवासी प्रकाश नगर फाटक के पास रतलाम को गिरफ्तार किया गया आरोपी ने पूछताछ पर अपने भाई किशन के साथ घटना दिनांक को जावरा रोड़ क्षेत्र स्थित श्री रणजीत हनुमान मंदिर मे रात्रि को मंदिर के कैमरे निकालकर मंदिर के दानपात्र से रूपये की चोरी करना बताया । आरोपी संतोष पारगी की निशादेही से चोरी किये गये रूपयो की बरामदगी की गई । आरोपी संतोष पारगी की तलाश अन्य प्रकरणो मे भी थी जिनमे आरोपी का भाई किशन पारगी पूर्व मे ही अभिरक्षा मे लेकर सुधार गृह भेजा गया है तथा गिरफ्तारशुदा आरोपी संतोष को न्यायालय समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
आरोपीगणो का पूर्ण ब्योराः-
1. संतोष पिता धुलिया पारगी उम्र 23 साल निवासी प्रकाश नगर फाटक के पास रतलाम
आपराधिक रिकार्ड थाना औ क्षेत्र रतलाम
अपराध क्रमांक धारा
404/2023 457,380 भादवि
481/2023 379 भादवि
2.विधि विरूद्ध बालक किशन उर्फ रामलाल पिता धूरिया पारगी उम्र 17 साल निवासी शिवगढ़ हालमुकाम दरगाह के पिछे प्रकाश नगर रतलाम
आपराधिक रिकार्ड थाना औ क्षेत्र रतलाम
अपराध क्रमांक धारा
404/2023 457,380 भादवि
481/2023 379 भादवि
जप्त सामग्रीः-
दानपात्र के रूपये एंव एक सीसीटीव्ही कैमरा जप्त किया गया
सराहनीय भूमिकाः- निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. पंकज राजपूत, सहा.उप.निरी. सुनील राघव, प्रआर 458 रितेश पाटीदार, आर 1081 संजय चौहान, आर 310 कारूलाल, आर 499 लक्ष्मण अजनार की सराहनीय भूमिका रही है।
रतलाम,
28/July/2023
मुस्लिम धर्मावलंबियो द्वारा मोहरर्म के अंतर्गत दिनांक 28.07.2023 को कत्ल की रात का पर्व परम्परागत रुप से मनाया जावेगा। कत्ल की रात पर ताजिये व अखाडे रात्रि में अपने स्थान से उठकर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर वापस अपने मुकाम पर आयेंगे। कत्ल की रात पर ताजिये व अखाडे निकलने के के दौरान आम जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम यातायात पुलिस द्वारा निम्नानुसार यातायात व्यवस्था एवं डायवर्सन प्लॉन तैयार किया गया है:-
शहर सराय से अण्डागली, नाहरपुरा तिराहा की ओर आने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जो शहर सराय से धानमंडी व आबकारी चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे आरोग्यम हास्पिटल के पास हनुमान मंदिर से नाहरपुरा तिराहा, अण्डागली, डालूमोदी बाजार की ओर आने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जो लोकेन्द्र टाकीज होते हुए शहर सराय की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।
घास बाजार से डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा की ओर आने वाले मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जो चौमुखीपुल से चाँदनी चौक की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे ताजिये एवं अखाडे निकलने के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर, असुविधा से बचे