Breaking News

लूटपाट कर व तलवार से जान से मारने की कोशिश करने वाले फरार आरोपी को हसौद पुलिस ने धर दबोचा जानिए पूरा मामला,

सक्त्ती (छ.ग.)

26/Aug/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

फरियादी मृनाल कांतिपाल ने सक्त्ती कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया की 4 अगस्त दोपहर करीबन 2:30 अपने वाहन बोलेरो में ड्राइवर चंद्रशेखर यादव के साथ कंपनी के काम से हसौद से मिरौनी बैराज की ओर जा रहे थे कि नरियरा मेंन रोड में त्रिदेव राय किशन रात्रे करिया महेश एवं तीन चार अन्य साथियो के द्वारा रास्ता रोककर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं तलवार से जान से मारने की नीयत से हमला कर पर्स में रखे 5330 रुपए पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस को लुटकर कर ले गए की रिपोर्ट पर घटना स्थल नरियरा थाना हसौद का होने से थाना सक्त्ती में बिना नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर थाना हसौद में नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इसके बाद आरोपियों के विरुद्ध धारा 341, 294, 506, 307, 395, 397, भादवी 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश पर मामले की 06 आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है इस मामले में फरार आरोपी सुनिल चौहान पिता चंद्रा कुमार चौहान साकिन नरियरा थाना हसौद को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार लिया साथ ही आरोपी के कब्जे से लूट के पैसे 500रु, बरामद भी किए गए हैं इसके बाद घटना में फरार आरोपी सुनिल कुमार चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है उक्त मामले की कार्यवाही में निरीक्षक कृष्णचंद मोहले थाना प्रभारी हसौद सउनि जे के वर्मा आरक्षक शिवगोपाल रात्रे मनोज कोसले दिलदार निराला घनश्याम टंडन का योगदान रहा

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …