सैलाना नगर में अतिक्रमण मुहिम से परेशान हुए दुकानदार

सैलाना नगर में अतिक्रमण मुहिम से परेशान हुए दुकानदार.. मुख्य नगर परिषद अधिकारी अनिल कुमार जोशी की दुकानदारो से जोरदार हुई बहस 

रतलाम

13/Jun/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना नगर मे इन दिनों चारों ओर अतिक्रमण पसरा हुआ नजर आ रहा है। साथ ही यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह चरमराई हुई नजर आ रही है। तो वहीं दुसरी ओर विभागीय अधिकारियों द्वारा सैलाना नगर में संचालित दुकानदारो को अतिक्रमण मुहिम के बहाने परेशान करते हुए दिखाई दिए। अधिकारियो ने बस स्टैंड मेन रोड से अतिक्रमण मुहिम का जोरदार ढिंढोरा पिटना शुरु किया। जो की यह ढिंढोरा पैलेस चौराहा, सेठजी मोहल्ला,भोई मोहल्ला व बस स्टैंड जाकर सिमट गया। नगर में अधिकारीयों ने दुकानों के बाहर रोड के समिप बनी नालीयो के उपर रखी सामग्रीयों को भी हटवाया। बतादें की इन दिनों बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। ओर दुकानों पर कपास, मक्का, सोयाबीन बीज, खाद्य,दवाई, बरसाती, छाते व खेती से जुड़ी आदि सामग्रियों की खरिददारी करने का सिलसिला अब शुरू हो गया है। लेकीन दुकानो में ग्राहकी के समय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण मुहिम चलाने से दुकानदार काफी परेशान होते नजर आए। नगर के दुकानदारो का कहना है, दुकानों पर ग्राहकी के समय ही अधिकारियों को अतिक्रमण मुहिम को चलानी रहती है। ओर दुकानदारों को बे वजह से परेशान करना रहता है। जब दुकानों पर ग्राहकी का समय नहीं रहता है। ओर जब बाजारो में सन्नाटा पसरा हुआ रहता है। तब अधिकारीयो द्वारा इस अतिक्रमण मुहिम को नहीं चलाते है। बारिश शुरू होने के पहले बाजारो में ग्राहको से रौनक बढ़ जाती है। जिससे नगर की दुकानों पर भी ग्राहकी होना शुरू हो जाती है। जिससे बाजार में भीड़ बढ़ जाता है। नगर की विभिन्न दुकानों मे अपने -अपने वाहनों से ग्राहक अनेकों सामग्रीयों की खरीदारी करने आते हैं। जिससे जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी नगर परिषद अधिकारी अनिल कुमार जोशी की अतिक्रमण हटाओ मुहिम का दल नगर में व्यवसाय करने वाले दुकानदारो को ही परेशान करने पहुची है। नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ दल को अस्पताल, पुलिया, धार्मिक स्थल व रोड पर हो रहा अतिक्रमण नहीं दिखाई दे रहा है। जिम्मेदार अधिकारी अनिल कुमार जोशी रोड के किनारे रखी अवैध गुमटीयो तक को नहीं हटवा पा रहे हैं। और तो ओर अस्पताल में मरीजों को लाने तथा ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर के बीचों बीच स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कारण भी आए दिन होने वाले जाम यातायात प्रभावित का कोई स्थाई समाधान नहीं निकलने से आए दिन जाम की स्थिति बनी हुई दिखाई दे रही है। वहा सैकड़ो खातेदार होने के बावजूद भी बैंक द्वारा पार्किंग के लिए कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है।

दुकानदारों से सीएमओ जोशी की हुई बहस-
अतिक्रमण मुहिम के दौरान दुकान से बैरिकेट्स हटाने पर वहां दुकानदार मुकेश जैन की सीएमओ अनिल जोशी से कुछ गहमा-गहमी हुई। मुकेश जैन का कहना है कि यहां पर काफी तादाद में रोड चोड़ा है। हमारे परिसर में बैंक लगी हुई है लोग अनावश्यक मोटर साइकिले बैंक के सामने खड़ी कर देते हैं। लोग इसके लिए हमने यहां पर बैरिकेट्स लगाए हैं। ताकि बैंक में आने वाले ग्राहकों को परेशानियां न हो। आप अतिक्रमण ही हटा रहे हो तो एसबीआई बैंक की ब्रांच जहा हर दस मीनट मे जाम लगता हे वहा देखें। वहां पर मोटर साइकिल तक खड़ी रखने की जगह नहीं है। सीएमओ ने बैरिकेट्स जप्त कर ने के आदेश दे दिए।

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …