सांसद गुमान सिंह डामोर की उपस्थिती मे एसपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ।

रतलाम

13/Mar/2024

ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय

सैलाना प्रीमियर लीग सीजन 5 रात्रिकालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद गुमान सिंह डामोर, अध्यक्ष जिला क्रिकेट एसोसिएशन एवं जिला मंत्री भाजपा कीर्ति शरण सिंह, मंडल अध्यक्ष श्याम धाकड़ खेल आयोजक पार्षद विशाल धभाई ने बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान पर टीम ऑनर, कप्तान ओर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ करने की शुरूआत एक गेंद को खेलकर क्रिकेट की शुरुआत की। पहला मैच महाकाल इलेवन व धभाई इलेवन के बीच खेला गया। जिसमे महाकाल इलेवन ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया। धभाई इलेवन की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों का लक्ष्य रखा गया। जिसका सामना करने उतरी महाकाल इलेवन टीम के बल्लेबाजो ने 4.2 ओवर में 80 रन बना लिए। दूसरा मुकाबला सैलाना इंण्डेन एवं सावरिया वारियर्स के बीच खेला गया। इस मेच में सावरिया वारियर्स ने जीत दर्ज की। मैच को देखने के लिए बडी संख्या मे दर्शक मौजूद रहे। टूर्नामेंट के आयोजक विशाल धभाई ने खेल प्रेमी जनता से अपील कि की प्रतिदिन रात्रि 7.30 बजे से मैच प्रारम्भ किये जायेंगे मेच देखने दर्शक अवश्य आये ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …