दमोह
27/मार्च/2021,
14 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें 05 फीमेल एवं 09 मेल मरीज हैं, इनमें खमरिया से 01, बनवार से 01, हरदुआ मुडार से 01, पथरिया से 01, सिंग्रामपुर जबेरा से 01, खमरिया हटा से 02, सिमरी हटा से 01, बालाजी वार्ड हटा से 01, धोमा हटा से 01, नवोदय वार्ड हटा से 04 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।