Breaking News

जिला मुख्यालय सक्त्ती में गरिमामय ढंग से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की ली सलामी

सक्त्ती (छ ग.)

15/08/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

जिला मुख्यालय सक्त्ती में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह कलेक्टर कार्यालय के निकट मैदान में गरिमामय और भव्य रूप से आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक व उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन राम कुमार यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का जनता के नाम प्रेषित स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया कलेक्टर कार्यालय के निकट मैदान में मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे के साथ परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि राम कुमार यादव ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में शांति के प्रतीक रंगीन गुब्बारे भी छोड़े गए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्लाटून की टीम ने हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय ने किया। कुल शामिल प्लाटून में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल नेतृत्वकर्ता लालाराम, द्वितीय पुरस्कार सीनियर अंडर ऑफिसर नेतृत्वकर्ता गौतम कुमार और तृतीय पुरस्कार जिला पुलिस सक्त्ती के नेतृत्वकर्ता सुनीता बंजारे को दिया गया समारोह में मुख्य अतिथि रामकुमार यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें शॉल और भेंटकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर एशियन वर्ल्ड स्कूल बाराद्वार, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्त्ती, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कसेरपारा, लिटिल फ्लावर सक्ती, एकलव्य आवासीय विद्यालय पलारीखुर्द, गुंजन एजुकेशन सेंटर सक्ती, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती, एम एल जैन स्कूल सक्ती, जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ती सहित कुल 9 स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति धुन पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें प्रथम पुरस्कार जिंदल वर्ल्ड स्कूल को, द्वितीय पुरस्कार एकलव्य आवासीय विद्यालय पलारीखुर्द, तृतीय पुरस्कार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कसेरपरा को प्राप्त हुवा। इसके साथ ही इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जिले के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया । स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता यशवंत चंद्रा, नगर पालिका अध्यक्ष सक्त्ती सुषमा दादू जायसवाल ,जनपद पंचायत अध्यक्ष सक्त्ती राजेश राठौर, जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार, श्री गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, महबूब खान, उमाशंकर चंद्रा, गीता देवी, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, अपर कलेक्टर बीरेंद्र कुमार लकड़ा, सक्ती एसडीएम पंकज डाहीरे, डिप्टी कलेक्टर रूपेंद्र पटेल, नायब तहसीलदार सुशीला साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं जिले के नागरिकगण उपस्थित थे।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …