रतलाम
15/Apr/2024
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना नगर से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत कोटडा में एक व्यक्ति ने गांव के 22 वर्षीय व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने चाकू मारने वाले व्यक्ति को पड़कर पुलिस के हवाले किया। उधर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। डॉक्टरों ने घायल की हालत गंम्भीर बताते हुए। उसे मेडिकल कॉलेज रैफर किया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेजा। सैलाना थाने पर एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे व आगे की जांच शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम पंचायत कोटडा मे मृतक परवेश पिता कालु चरपोटा अमरखोर व हालमुकाम कोटडा को मामुली बात को लेकर के आरोपी रामलाल ने पेट में चाकु से वार कर दिया। उधर ग्रामीणों को जब घटना की भनक लगी। तब ग्रामीणों ने चाकू मारने वाले रामलाल को धरदबोचा और सैलाना थाने पर सूचना दी। साथ ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने रामलाल को हिरासत में ले लिया। उधर घायल परवेश को इलाज के लिए शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां डॉक्टरो ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान परवेश की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पीएम करवाने भेजा। ओर आगे की जांच शुरू की।
थाना व घटना स्थल पहुंचे एडिशनल एसपी-
एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि कोटडा में हुए चाकू की घटना को लेकर के आरोपी रामलाल पिता कालु गोदा निवासी सवरियारुंडी पी.एस डीडी नगर रतलाम आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसने बताया कि कोटडा में एक बारात आई हुई थी। तीन लड़कों के बीच आपस मे बातचीत चल रही थी। इसी दौरान वहां पर मौजूद आरोपी रामलाल को ऐसा लगा। इन लड़को के द्वारा मुझे कुछ बोला जा रहा है। इसी बात पर उन के बीच कहां सुनी हो गई और विवाद बढ़ गया। आरोपी रामलाल ने परवेश के उपर चाकू से हमला कर दिया। जिससे परवेश की मौत हो गई। इसके बाद एडिशनल एसपी घटनास्थल पर पहुंचे।