रतलाम
15/Apr/2024
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के ग्राम सालाखेड़ी में गोदाम से अज्ञात चोरों द्वारा सोयाबीन की चोरी करने का गिरोह का पुलिस ने 36 घंटो के भीतर ही पर्दाफाश किया। मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के स्टेशन रोड थाने पर मनीष पिता रमेश चंद्र महेश्वरी निवासी शहर सराय रतलाम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम सालाखेड़ी में स्थित गोदाम से चोरों ने सोयाबीन चुराई थी। चौकीदार ने सुबह बताया कि रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गेट का ताला तथा खिड़की के सरिया काटकर गोदाम के अंदर प्रवेश कर सोयाबीन चोरी कर लिए हैं। फरियादी द्वारा गोदाम में भरे करीब 80 बेग कुल 40 क्विंटल सोयाबीन चोरी होना बताया फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 477 /24 धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। साथ ही पुलिस ने अपराध की पताराशि में रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे एवं थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम दिनेश कुमार भोजक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो की लगातार फुटेज चेक किए। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध वाहनों की पड़ताल की गई। इस दौरान संदिग्ध वाहन पिकअप क्रमांक एमपी 11 G 6051 के बारे में जांच पड़ताल करने पर वाहन के मालिक से जानकारी प्राप्त की गई। पूछताछ में वाहन के चालक कन्हैया ऊर्फ कान्हा द्वारा अपने अन्य साथियों राहुल, सूरज, तथा खेल सिंह के साथ मिलकर घटना कारित करने के तथ्य सामने आने पर वाहन चालक कन्हैया उर्फ कान्हा पिता बलिया भर उम्र 20 वर्ष निवासी दौलतपुरा थाना अमझेरा जिला धार तथा राहुल पिता रमेश ताड़ उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम टांडा खेड़ा थाना अमझेरा जिला धार को मात्र 36 घंटे में गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन बोलोरो पिकअप क्रमांक MP 11G6051 कीमती करीबन 10 लाख तथा चोरी किया गया। व 40 क्विंटल सोयाबीन कीमती 160000 रुपए जप्त करने में सफलता प्राप्त की। आरोपीगणों द्वारा घटना में उनके साथी सूरज तथा खेलसिंह के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया। पूछताछ में इनके द्वारा 8–9/4/ 24 को इफ्का फैक्ट्री रतलाम के आसपास एक गोदाम से गेहूं की चोरी करना भी स्वीकार किया गया है। पुलिस ने कन्हैया उर्फ कान्हा पिता बलिया भर उम्र 20 वर्ष निवासी दौलतपुरा थाना अमझेरा जिला धार, राहुल पिता रमेश ताड़ उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम टांडा खेड़ा थाना अमझेरा जिला धार को गिरफ्तार किया व राहुल और खेलसिंह अभी भी फरार बताए रहे हैं।
इन की रही भूमिका – पुरी कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक मुकेश यादव चौकी प्रभारी सालाखेड़ी, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, प्रधान आरक्षक 908 निलेश पाठक, प्रधान आरक्षक 106 लखन सिंह यादव, आरक्षक 315 दीपक मकवाना, आरक्षक 198 जितेंद्र सिंह राठौड़ तथा आरक्षक628 श्याम दयाल राठौर तथा सायबर सेल से आर मयंक व्यास का अहम योगदान रहा।