रतलाम
15/Nov/2024
शहर के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय महलवाड़ा के पास सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नशा मुक्ति अभियान, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधी जागरूकता गतिविधियों की गई। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के शांतिलाल चपड़ौद, स्नेह सचदेव, मध्यप्रदेश कैंसर सोसायटी के सदस्य अशोक अग्रवाल, जिला जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी मीडिया अधिकारी सरला वर्मा, सेवानिवृत शिक्षक अशोक मेहता, शिक्षाविद बगदीराम मदेल, पुस्तक रचयिता प्रदीप राव, रावल प्राचार्य, विजय रावल, प्रदीप शर्मा, महेश कनाड, मंजू बाफना, प्रभुलाल मुनिया एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अशोक अग्रवाल ने बच्चों को तंबाकू के उपयोग एवं उससे होने वाली खतरों के प्रति जानकारी दी और अनुरोध किया कि सभी विद्यार्थी अपने अभिभावकों से तंबाकू का उपयोग नहीं करने के बारे में अनुरोध करें। इस अवसर पर बच्चों को नशा मुक्ति का संकल्प कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी मीडिया अधिकारी सरला वर्मा ने बताया कि जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत पात्र मान्य किया गया है । 70 वर्ष से अधिक आयु के जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हुए हैं, उन्हें अपना आयुष्मान कार्ड पुनः पंजीयन करके बनवाना चाहिए, इसके माध्यम से 70 वर्ष की से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को अतिरिक्त 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपने आधार कार्ड, समग्र आई डी से नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर अथवा आशा कार्यकर्ता या एएनएम से संपर्क करके आयुष्मान कार्ड बनवाएं
रतलाम
15/Nov/2024
जावरा फाटक से सेजावता तक सड़क निर्माण कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा 33 केवी धोलावाड़ फीडर का 17 नवम्बर को प्रातः 11 से सांय 4 बजे तक शट डाउन चाहने पर नगर निगम द्वारा अनुमति प्रदान की गई है जिसके कारण 17 नवम्बर कोधोलावाड़ व मोरवानी फिल्टर प्लांट के पम्प बंद रहेगे। पम्प बंद रहने से 18 नवम्बर को जिन क्षेत्रो में पेयजल वितरण प्रभावित होगा उसकी सूचना उद्घोषणा (एलान) के माध्यम से दी जावेगी।
रतलाम
15/Nov/2024
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क़मंत्री एवं राजगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि संचालित निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण किए जाए। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने कहा है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं पाबंद रहें और किसी भी व्यक्ति को उपचार के लिए परेशानी न हों। श्री काश्यप गुरुवार को राजगढ़ जिला मुख्यालय पर बैठक में जिले के विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का उचित लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई के सीजन में किसानों को बिजली की सतत आपूर्ति रहें। खाद की समय पर उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग नारायण सिंह पंवार, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार गौतम टेटवाल, विधायक खिलचीपुर हजारीलाल दांगी, विधायक राजगढ़ अमर सिंह यादव, विधायक नरसिंहगढ़ मोहन शर्मा, सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने पीआईयू की समीक्षा के दौरान मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन स्कूल भवनों में बाउंड्रीवाल, रोड कनेक्टिवीटी तथा पेयजल की व्यवस्था रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने ब्यावरा में निर्मित कस्तूरबा गांधी छात्रावास की गुणवत्ता की स्वतंत्र टीम से जांच कराने के भी कलेक्टर को निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में संचालित निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच अधिकारियों की स्वतंत्र टीम गठित कर कराई जाएं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के मामले में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारी पूरी तरह संवेदनशील रहे। उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। बिजली विभाग के समीक्षा के दौरान किसानों को सिंचाई हेतु सतत बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माण कार्यो में ठेकेदारों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माणाधीन सड़कों में सोल्डर की बनावट सुविधा जनक रखी जाए ताकि क्रासिंग के दौरान दुर्घटना की स्थिति न बने। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं नेशनल हाईवे के कार्यों की समीक्षा की गई। ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों की सहमति से निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए गए। जल निगम के कार्यों से क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया गया। इस दौरान अन्य कार्यो की भी प्रभारी मंत्री द्वारा समीक्षा की गई।
रतलाम
15/Nov/2024
सरस्वती विद्या मन्दिर आवासीय विद्यालय राजगढ़ का भूमि पूजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि सदस्य अखिल भारतीय कार्यकारिणी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री सुरेश सोनी, अध्यक्षता जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप, विशेष अतिथि परिवहन एवं स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री उदय प्रताप सिंह, विद्या भारती संगठन मंत्री मध्यभारत निखिलेश माहेश्वरी, भूमि दानदाता देवेंद्र जैन के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने सर्वप्रथम मंत्रोच्चार के मध्य विधि विधान से आवासीय विद्यालय का भूमि पूजन किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सरस्वती शिशु मन्दिरों को संस्कारक्षम शिक्षा का माध्यम बताया। निखिलेश माहेश्वरी ने विद्या भारती के देशव्यापी व मध्य भारत में चल रहे प्रकल्पों की जानकारी दी। राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि विद्या भारती के प्रकल्प विद्यार्थियों में साथ आमजन को स्वालम्बन से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि राजगढ़ का यह आवासीय विद्यालय समाज की प्रेरणा का केन्द्र बनेगा। मुख्य अतिथि सुरेश सोनी ने कहा कि शिक्षा की व्यवस्था एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। क्योंकि जीवन स्थिर नहीं रहता, जीवन चलता रहता है, समय गतिशील है, सतयुग भी स्थिर नहीं रहा। 25 साल में दूसरी पीढ़ी आ जाती है। शिक्षा संस्कार का सातत्य रहा तो समाज में परिवर्तन आता है। 1952 में जब विद्या भारती ने विद्यालय प्रारम्भ किया तो पहला विचार भारत केन्द्रित शिक्षा था। प्राचीन शिक्षा में ऋषियों ने कहा कि ज्ञान वह केवल व्यक्ति के लिए नहीं सम्पूर्ण मानवता के साथ जड़ चेतन के लिए है। राजा भर्तृहरि ने वैराग्य शतक में कहा कि पंच महाभूत मेरा परिवार है। भूमि माता है, आकाश पिता है, जल वायु अग्नि मेरे सम्बन्धी है। उन्होंने कहा कि इसका तात्पर्य यह है कि सम्बन्धों के आधार पर अगर पंच महाभूत से हमारा जुड़ाव हो गया तो इसे नष्ट नहीं करेंगे, प्रदूषित नहीं करेंगे।भारत के अन्दर यह विचार दीर्घकाल से प्रारम्भ हुआ। विद्या भारती ने उसी विचार को शिक्षा का आधार बनाया। विद्यार्थी का पंचकोषात्मक विकास हो, इस आधार पर शिशु शिक्षा का मॉडल बनाया। उसी मॉडल के आधार पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रारम्भ हुई। मैकाले पद्धति में सर्विस ओरिण्टेट शिक्षा है। जबकि मूल्यबोध व स्वावलंबी शिक्षा की आज आवश्यकता है। विद्यार्थी का बहुआयामी विकास हो यह अपेक्षा है। सुरेश सोनी ने कहा कि राजगढ़ से प्रेम है, 8 वर्ष की उम्र में यहाँ आया था। हिन्दी भी यहीं आकर सीखी। संघ से सम्पर्क यहीं से आया। बड़े बाँध बन गये हैं रेल आ रही है। हरियाली बढ़ेगी, धन बढ़ेगा । किन्तु आपसी सौहार्द व धरती की उर्वरकता बनी रहे इसकी चिन्ता करें। गाँव का शरीर शहर का हो लेकिन आत्मा गाँव की रहे। गाँव अपना वैशिष्ट्य न खोए इसका विचार करना होगा। राजगढ़ की धरती पथरीली है, इसे पोषण देना होगा। उन्होंने कहा कि राजगढ़ का यह आवासीय विद्यालय शीघ्र तैयार होकर इस क्षेत्र की शिक्षा के लिए आदर्श बनेगा। जिसमें विकास भी होगा, विश्वास भी होगा। भवन भी होगा भावना भी होगी। सम्बन्ध भी होगा, साधना भी होगी।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग मंत्री नारायण सिंह पंवार, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री श्री गौतम टेटवाल, सांसद श्री रोड़मल नागर, संघ के प्रान्त कार्यवाह श्री हेमन्त सेठिया, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, नरसिंहगढ़ विधायक श्री मोहन शर्मा, राजगढ़ विधायक श्री अमर सिंह यादव, खिलचीपुर विधायक श्री हजारीलाल दांगी सहित जिले के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, विद्या भारती के कार्यकर्ता, दीदी-आचार्य व बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विभाग समन्वयक श्री अंकित एवं आभार सचिव श्री प्रवीण सिंह पंवार किया।
रतलाम
15/Nov/2024
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा मिलने वाली मोटराइज्ड ट्राइसिकल को दिव्यांग का स्वर्गवास हो जाने पर परिजनों ने जरूरतमंद को प्रदान कर दिया है। एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप के सहयोग से प्राप्त यह ट्राईसिकल उनके कार्यालय पर ही रावटी क्षेत्र के जरूरतमंद दिव्यांग को भेंट की गई। इस दौरान समाजसेवी मुकेश जैन, रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमन्त राहोरी, ठाकरे मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा एवं सामाजिक न्याय विभाग की संध्या शर्मा आदि मौजूद रहे। दो मुंह की बावड़ी निवासी कैलाश गहलोत को एमएसएमई मंत्री श्री काश्यप के सहयोग से पिछले अक्टुबर माह में आयोजित दिव्यांगजन शिविर में ही मोटराईज्ड ट्राईसिकल मिली थी। कैलाश परिवार से अलग अकेला रहता था और उसे प्रतिदिन भोजन भी मंत्री श्री काश्यप द्वारा जरूरतमंदों को पहुंचाए जाने वाली टिफिन व्यवस्था के तहत पहुंचाया जाता था। गत 2 नवंबर को कैलाश का स्वर्गवास हो गया। उसके परिवारजनों को पता था कि मंत्री श्री काश्यप ने उसे मोटराईज्ड ट्राईसिकल प्रदान की थी, इसलिए उन्होंने स्वीकृति पत्र के साथ उक्त ट्राईसिकल किसी जरूरतमंद को दिए जाने की इच्छा जताई। रोकस सदस्य श्री राहोरी ने इस पर सामाजिक न्याय विभाग से संपर्क कर जरूरतमंद दिव्यांग की तलाश की और सूचीबद्ध दिव्यांग महुड़ी का माल, तहसील रावटी निवासी दशरथ पिता दुबलिया का चयन किया। दशरथ को उक्त ट्राईसिकल प्रदान करने से उसे एक बड़ा सहारा मिल गया है।
रतलाम
15/Nov/2024
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था । जिसके तारतम्य मे थाना स्टेशन रोड द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ की खरिद फरोख्त करने वालो के विरुध कार्यवाही की जा रही है पूर्व मे थाना स्टेशन रोड द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा एवं एम.डी. को जप्त कर प्रभावी कार्यवाही की गई है निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व मे सउनि बबलु डागा ने मुखबीर सूचना से हमराह टीम प्रआर.नरेन्द्र चावडा, प्रआर महेन्द्र फतरोड, आर. हर्षल शर्मा, आर. दीपक मकवाना ने आरोपी आबिद पिता अजीज मैवाती उम्र 39 वर्ष निवासी बजरंगनगर गुलशन बेकरी के पास रतलाम से प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरा मादक पदार्थ MD ड्रग्स वजनी 50 ग्राम किमती 5,00,000/- रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपी आबिद मैवाती को गिरफ्तार किया गया । आरोपी आबिद मेवाती से उक्त मादक प्रदार्थ एमडी किससे लाने व किसको देने के संबंध मे पुछताछ कर विवेचना की जा रही है । आरोपी आबिद मेवाती के विरुध अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।