पिपलौदा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

पिपलौदा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

रतलाम- जिले के पिपलौदा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए कुल 15 ग्राम, कीमत ₹1,50,000/- जप्ती की है। साथ ही पुलिस ने 2 वाहनो व एक्सेस स्कूटी एवं हीरो सुपर स्लेंडर मोटर साइकिल सहित कुल जप्ती मशरुका की कीमत 2,30,000 बताई जा रही है।

रतलाम जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं क्रय-विक्रय में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण विवेक कुमार लाल एवं एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक प्रकाश गाडरिया के निर्देशन में उनि. राजू मखोड (चौकी प्रभारी सुखेड़ा) द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर सूचना पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

बतादे कि बुधवार को पुलिस टीम ने बस स्टैण्ड, जावरा रोड, ग्राम सुखेड़ा से चार व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा, जिनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए 15 ग्राम (कीमत ₹1,50,000/-) एवं दो वाहन सुजुकी एक्सेस स्कूटी रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP43 EL 3098, हीरो सुपर स्लेंडर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP43 EB 3095 की जप्ती की गई, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹2,30,000/- आंकी गई।

इस संबंध में थाना पिपलौदा पर अपराध क्रमांक 380/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड (पीआर) लिया जाएगा तथा उनसे मादक पदार्थ के स्रोत एवं नेटवर्क संबंधी पूछताछ की जा रही है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …