जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न
किसानों को लाभान्वित करने के लिए माइक्रो इरिगेशन प्लान बनाएं- कलेक्टर
रतलाम- कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर मिशा सिंह की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग एन पी देव, उपसंचालक कृषि कल्याण विभाग नीलम चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सैलाना सहित समिति के सदस्य उपस्थिति थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कृषकों की मांग के अनुसार नवंबर माह के दूसरे सप्ताह से रबी की सिंचाई हेतु नहरो में पानी छोड़ा जाना प्रस्तावित है। बैठक के दौरान विकास खंडवार योजनाओं की संख्या, रूपांकित उपयोगी जल क्षमता , जल भराव, वर्ष 2024-25 की वास्तविक सिंचाई, वर्ष 2025 -26 में प्रस्तावित सिंचाई आदि के आंकड़े प्रस्तुत किए गए। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा एनओसी प्राप्त किए बिना किसानों को विद्युत कनेक्शन के लाइसेंस प्रदान कर दिए जाते हैं। जिसके कारण पानी के अपव्यय की स्थिति की संभावना होती है। कलेक्टर मिशा सिंह ने निर्देशित किया कि विद्युत विभाग जल संसाधन विभाग से एनओसी प्राप्त करने के उपरांत ही विद्युत कनेक्शन लगाए। कलेक्टर ने कहा कि सिंचाई संबंधी राजस्व की वसूली के लिए कैंप लगाकर राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी का सहयोग लिया जावे। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को विविधता के आधार पर होने वाली फसल के लिए जागरूक करें तथा स्प्रिंकलर्स के उपयोग के लिए प्रेरित करें ताकि जल का अपव्यय ना हो और किसानों को अधिक से अधिक मुनाफा हो। उद्यानिकी विभाग के माध्यम से हॉर्टिकल्चर फसलों का प्लान बनाए। किसानों को आवश्यकतानुसार जल उपलब्ध कराया जाए। विभाग आपस में समन्वय कर माइक्रो इरिगेशन प्लान बनाएं जिससे विद्युत की बचत हो, जल शक्ति का उचित उपयोग हो, अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाए और किसानों को खेती से लाभ हो।
बैठक में सैलाना विधायक प्रतिनिधि ईश्वर डोडियार ने बताया कि सैलाना क्षेत्र के ग्राम कोलपुरा एवं भामट क्षेत्र में तालाब साफ सफाई की आवश्यकता है, कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र में सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।