सक्त्ती (छ.ग.)
27/July/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के अंतर्गत शासकीय नवीन महाविद्यालय हसौद के NSS (एनएसएस ) के छात्र छात्राओं तथा कॉलेज के प्रोफेसरों द्वारा मोर माटी मोर देश कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम किया गया जिसमे nss कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनोज कुमार बंजारे तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जीनत पैकरा एवम प्रो. मानिकपुरी प्रो. दिलेश्वर सिदार प्रो. मैत्री (क्रीड़ा गिभाग) प्रो. धम्मपाल रामटेके प्रो. असीम वाचपयी उपस्थित रहे कार्यक्रम में एनएसएस के छात्र छात्राएं हेमचरण जांगड़े धर्मविजय रात्रे शिवचरण ज्वाला दर्शनी रात्रे हितेश कोयल रामकृष्ण कुर्रे गनपत निराला आदि छात्र छात्रों ने भाग लिया कार्यक्रम में प्रोफेसरों ने अपना विचार प्रस्तुत किया तथा छात्रों ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया