Breaking News

मां वसुंधरा मंदिर जैजैपुर में प्रज्जवलित होंगे मनोकामना दीप देखिए पुरी खबर,

सक्त्ती छ.ग.

08/Oct/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

जैजैपुर/नगर पंचायत जैजैपुर के थाना चौक स्थित मां वसुंधरा मंदिर में नवरात्र पर्व की तैयारी चल रही है। यहां 15 अक्टूबर से मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाएंगे। नवरात्र पर्व मनाने नगरवासी जुट गए है। जैजैपुर के मां वसुंधरा मंदिर में क्वार नवरात्रि महापर्व एवं मनोकामना ज्योति कलश तथा ज्वारा ज्योति कलश प्रज्वलन का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति लोककल्याण हेतु इस वर्ष भी किया गया है। यहां 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आयोजित नवरात्रि महापर्व की समस्त आवश्यक व्यवस्था में मंदिर बैगा , मोहल्ला वासी एवं मंदिर समिति जूटे हुए हैं। इस कड़ी में मनोकामना ज्योति कलशों में तेल जवारा ज्योति एवं तेल ज्योति कलश प्रज्वलन की व्यवस्था की गई है जो की घठ स्थापना उपरांत एक साथ प्रज्वलित किए जावेंगे। इसके साथ ही मंदिर में पंडित प्रमोद शर्मा द्वारा प्रतिदिन विधि विधान से पूजा पाठ श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, प्रातः कालीन एवं सांध्य कालीन सामूहिक आरती किया जवेगा। क्वार नवरात्रि में श्रद्धालु बड़ी संख्या में मनोकामना दीप प्रज्जवलित कराते हैं, जिसके लिऐ मंदिर समिति द्वारा रसीद कटा जा रहा है। भक्त तेल ज्योति के लिए समिति से रसीद कटवा रहे हैं। नवरात्र के दौरान मां वसुंधरा मंदिर में ज्योतिकलश प्रज्वलित कराने का विशेष महत्व है। अधिकांश लोग मन्नत मांगने के लिए देवी के दरबार में ज्योति कलश जलवाते हैं। वहीं कई भक्त मनोकामना पूर्ण होने के बाद भी कलश प्रज्वलित कराते हैं।इन सभी तैयारी हेतु मंदिर समिति लगे हुए है जिसमे प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष मोहन कुम्हार, उपाध्यक्ष काशी कुम्हार, सुखीराम कुम्हार,सचिव किशोर चंद्रा, कोषाध्यक्ष धरम चंद्रा, सहसचिव गनपत कुम्हार, विजय अग्रवाल, बद्री चंद्रा, अर्जुन साहू, सरहा साहू,रमहैया कुम्हार,रामकुमार कुम्हार ,राहुल अग्रवाल,सुभम अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, विष्णु चंद्रा ,प्रहलाद प्रजापति, वीरेंद्र प्रजापति, नोहर कुम्हार,अनंद कुम्हार, गणेश साहू,ईश्वर कुम्हार,चंद्रकुमार साहू,मुकेश कुम्हार, घासु साहू,दीपक अग्रवाल,मनोज अग्रवाल सहित मंदिर समिति साज सज्जा की व्यवस्था में लगे हुए है।

 

Check Also

निःशुल्क समग्र ईकेवाईसी हेतु नगर निगम द्वारा 4 स्थानों पर शिविरों का आयोजन, मार्निंग स्टार स्कूल के पास आज लगेगा बकाया वसूली शिविर,

🔊 Listen to this रतलाम, 10/Jan/2024,  शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु नागरिक …

23:29