जावरा में अविवादित नामांतरण – बंटवारा निवारण शिविर का आयोजन किया गया,

रतलाम

16/06/20 23 

रतलाम जिले की जावरा तहसील में अविवादित नामांतरण – बंटवारा निवारण शिविर का आयोजन किया गया जी आपको बता दे की शुक्रवार को तहसील कार्यालय जावरा में आयोजित राजस्व अविवादित नामांतरण – बंटवारा निवारण शिविर आयोजित कियता गया जिसमे तहसील के तीनो राजस्व न्यायलायो में कुल 132 आवेदन प्राप्त हुए ! पूर्व में दर्ज 66 आवेदनों का केम्प में तत्काल निराकरण कर पक्षकारो को आदेश की प्रति प्रदान की गई ! शिविर में पिछले 03 वर्षो से लंबित बंटाकन के 02 मामले में तत्काल तहसीलदार जावरा द्वारा ऑनलाईन अमल कर आवेदक बालाराम पिता किशनलाल व शांतिलाल पिता नंदराम को प्रति प्रदान की, जिस पर उक्त दोनों आवेदकों द्वारा कलेक्टर का धन्यवाद व्यक्त किया गया ! शिविर में तहसीलदार जावरा श्रीमती लीना जैन ,नायब तहसीलदार म्रगेन्द्र सिसोदिया व नविन गर्ग एवं संबंधित हल्का पटवारी उपस्थित रहे ! उक्त राजस्व शिविर कल दिनांक 17 / 06 /20 23 को भी आयोजित की जाएगी !  

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …