प्रदेश के व्यापारियों के लिए मुख्यमंत्री की अभद्र भाषा के विरोध में सैलाना में व्यापारी खासे नाराज, दिया ज्ञापन, मांग की कि मुख्यमंत्री माफी मांगे
मुख्यमंत्री की कथित अशालीन टिप्पणी के विरोध में व्यापारियों ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन, माफी मांगने की मांग की
रतलाम- जिले के सैलाना व्यापारी एसोसिएशन ने गत दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की व्यापारियों के लिए कथित और अशालीन टिप्पणी पर आक्रोश जताते हुए प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल के नाम एक ज्ञापन प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की है। ज्ञापन सैलाना कृषि उपज मंडी कार्यालय में एसडीएम तरुण जैन को मंडी सचिव रूमान सिंह भयडिया की उपस्थिति में दिया गया।
उल्लेखनीय कि सोयाबीन के भावांतर के लिए 14 अक्टूबर को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने व्यापारी वर्ग के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया था। ज्ञापन में कहा गया कि मुख्यमंत्री की अशालीन भाषा का असर प्रदेश कि मंडियों में दिखने लगा है। प्रदेश के नीमच व खंडवा में किसानों द्वारा व्यापारियों के साथ मारपीट के मामले भी सामने आए हैं। मुख्यमंत्री के बयान से व्यापारियों में सरकार के प्रति घोर असंतोष है। साथ ही व्यापारी वर्ग में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि सोयाबीन प्रदेश सरकार ही क्रय करें। और बाकी सभी जिंसों का व्यापार भी व्यापारी स्वाभिमान से ही करेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने बयान पर माफी मांगे अन्यथा व्यापारी संघ भविष्य में कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन सैलाना के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया ने कहा कि प्रदेश व देश का व्यापारी कभी भी अशांति नहीं चाहता। बल्कि तालमेल के साथ व्यापार व्यवसाय करना चाहता है। ताकि प्रदेश व देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। लेकिन यदि व्यापारी के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल होगा तो फिर चाहे इस्तेमाल करने वाला कोई भी क्यों न हो, व्यापारी वर्ग इसे सहन नहीं करेंगे। ज्ञापन का वाचन एसोसिएशन उपाध्यक्ष नवदीप मेहता ने किया। इस अवसर पर कार्यकारणी सदस्य प्रदीप चंडालिया, सुमित दसेडा, मनोज चंडालिया, आकाश चंडालिया, धर्मेंद्र शर्मा, राजेश गेलडा, पवन जैन, हितेश चंडालिया आदि व्यापारी उपस्थित थे।