Breaking News

1600 व 800 मीटर रेस का हुआ आयोजन, जिले के 60 से अधिक युवाओ ने लिया भाग

पिपलौदा,

15/मार्च/2021,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,

पिपलौदा – लोकल बोइज ग्रूप द्वारा नगर के खेल मैदान पर 1600 व 800 मीटर रेस का आयोजन किया गया। शुभारंभ युवा नेता प्रांजल पांडेय,भाजपा मण्डल महामंत्री दिनेश पाटीदार,भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा,मण्डल प्रवक्ता प्रफुल जैन,पूर्व पार्षद प्रह्लाद चौहान,नारायण धनगर,भेरूलाल धनगर,आर्मी मेन अश्विन परमार,भरत धनगर,राहुल राठौड़,दीपक राठौड़ ने किया। अतिथियों का स्वागत सूरज प्रताप सिंह,पवन धनगर,लक्की सिंह,वासुदेव,अर्जुन धनगर,सुरेश, पवन जाट,ऋषिराज सिंह,विशाल पांचाल,राहुल परमार,कुलदीप राकोदा आदि ने किया। 800 मीटर रेस में आदित्य प्रजापत आम्बा प्रथम,विक्रम सिंह लुहारी द्वितीय व सुरेश चौधरी तृतीय स्थान पर रहे साथ ही 16 सो मीटर रेस में प्रथम मुकेश मुनिया,द्वितीय राहुल भाटी,व तृतीय अर्जुन धनगर रहे साथ ही आदित्य प्रजापत,जीवन गोयल,संदीप चौहान,गुलाब सिंह,विनोद चोधरी,कुलदीप सिंह,मिथुन सिंघाड़ 16 सो मीटर में टॉप 10 रहे। अतिथियों द्वारा सभी को शील्ड व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। आर्मी मेंन अश्विन परमार व भरत धनगर द्वारा युवाओ को आर्मी भर्ती में होने वाले बीम व लोंग जंप आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया। संचालन जितेंद्र बाबेल ने किया आयोजन में रतलाम जिले के करीब 60 से अधिक युवाओ ने भाग लिया,

Check Also

30 हजार एकड़ निजी भूमि पर किया जाएगा पौधारोपण,

🔊 Listen to this रतलाम 01/Jul/2025 प्रदेश की स्व-सहायता समूह की 30 हजार से अधिक महिलाओं की 30 हजार …