रतलाम
प्रशासन गांव की ओर अभियान में प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे गांव में,स्कूल,आंगनबाड़ी एवं निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण,

सभी नोडल अधिकारियों ने अपनी पंचायतों में आंगनबाड़ी/स्कूल में बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन किया,
भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित फ्लैगशिप योजनाओं में शत प्रतिशत सेचुरेशन प्राप्त करने हेतु ‘‘प्रशासन गांव की ओर अभियान’’ के तहत शुक्रवार को जावरा विकासखण्ड की 20 पंचायतों में शिविर आयोजित किये गये। क्लस्टर पंचायत मुख्यालय ढोढर पर सभी पंचायतों के नोडल अधिकारियों की कलेक्टर मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन एवं एसडीएम जावरा सुनील जायसवाल द्वारा ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। कार्यक्रम में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं मैदानी शासकीय कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं को सुना और अनुश्रवण रजिस्टर में दर्ज किया। निराकरण योग्य समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया एवं शेष समस्याओं के निराकरण के लिए समयावधि निर्धारित की गई। सभी नोडल अधिकारियों ने अपनी पंचायतों में आंगनबाड़ी/स्कूल में बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन किया।

ग्राम भीमाखेड़ी में प्राथमिक स्कूल एवं सड़क का निरीक्षण किया

गांव की ओर अभियान के तहत सी ई ओ जिला पंचायत वैशाली जैन ने जावरा विकास खण्ड के ग्राम भीमाखेड़ी में प्राथमिक स्कूल एवं सड़क का निरीक्षण किया। रोड के दोनों तरफ नाली निर्माण करवाने के निर्देश दिए। स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों ने भवन की छत बरसात में टपकने की बात कही। सीईओ सुश्री जैन ने पंचायत सचिव को छत पर डामर सीट डलवाने के निर्देश दिए।

उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया,
सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन ने शासकीय उचित मूल्य दुकान भैसाना का निरीक्षण किया। मध्याह्न भोजन के गेहूं, चावल तथा ग्रामीणों को वितरण के लिए रखे गेहूं, चावल की गुणवत्ता ठीक नहीं पाये जाने पर नमूने लिए एवं जांच करवाने के निर्देश एसडीएम जावरा को दिए।
ग्राम कलालिया में कन्या शाला का जर्जर भवन डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए
ग्राम कलालिया मे कन्या शाला का भवन जर्जर होने की बात ग्रामीणो द्वारा सी ई ओ जिला पंचायत वैशाली जैन को बताई ,सीईओ जिला पंचायत ने एसडीओ पीडब्ल्यूडी, एसडीएम एवं प्रशासनिक अमले के साथ भवन का निरीक्षण कर डिस्मेंटल करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम कलालिया मे निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर निर्माण कार्य 31 मार्च 2026 तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन सामाग्री के क्वालिटी चेक करने के निर्देश दिए। कलालिया गांव में साफ -सफाई ठीक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की एवं सफाईकर्मी से गांव में नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए। साथ ही किसान चिराग पाटीदार के खेत पर ड्रेगनफ्रूट की फसल का अवलोकन किया।

रतलाम
पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध मिली ऐतिहासिक सफलता,अवैध एमडी ड्रग फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई – 10 किलो 930 ग्राम एम डी, एम डी बनाने की सामग्री, अवैध हथियार, चारपहिया वाहन जप्त, 16 आरोपी गिरफ्तार,

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस को मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक को प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर दिनांक 16.01.2026 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर राकेश खाखा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय, नगर पुलिस अधीक्षक जावरा युवराज सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा थाना कालूखेड़ा अंतर्गत ग्राम चिकलाना में आरोपी दिलावर लाला के निवास स्थान पर दबिश दी गई, जहाँ अवैध मादक पदार्थ एमडी (MD) बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया।

16 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार–
पुलिस टीम ने मौके पर 16 आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ एमडी का निर्माण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई के दौरान:
▪️10 किलो 930 ग्राम एमडी
▪️एमडी निर्माण में प्रयुक्त केमिकल एवं उपकरण
▪️ वाहनों से भी मिली एमडी
घर की विधिवत तलाशी के दौरान दो चार पहिया वाहनों –
स्कॉर्पियो एवं XUV 700 से भी अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया। आरोपी इन वाहनों के माध्यम से एमडी की सप्लाई की तैयारी कर रहे थे। उक्त दोनों वाहनों को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।

अवैध हथियार बरामद–
आरोपी के घर की गहन तलाशी में: 02 अवैध 12 बोर की बंदूकें, 91 जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिन्हें विधिवत जप्त किया गया।

राष्ट्रीय पक्षी मयूर का रेस्क्यू– घर में राष्ट्रीय पक्षी मयूर को अवैध रूप से पालतू बनाकर रखा गया था। सूचना पर रतलाम पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम द्वारा दो मयूर का रेस्क्यू किया गया। इसके अतिरिक्त कीमती चंदन की लकड़ी भी बरामद हुई है।

थाना कालूखेड़ा पर सभी 16 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 09/26 अंतर्गत धारा 8, 22, 25 एनडीपीएस एक्ट
धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपी दिलावर खान, उसके दामाद याकूब खान सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी–
1. दिलावर पिता फिरदौस लाला – निवासी चिकलाना,2. याकूब पिता फकीरगुल खान – निवासी देवलदी३,. इमरान पिता इस्माइल खान – निवासी चिकलाना,4. शोएब पिता अलीम खान – निवासी भीलवाड़ा,5.अजहर पिता दिलावर खान – निवासी चिकलाना,6.अयाज पिता दिलावर खान – निवासी चिकलाना,7. विनोद पिता बाबूनाथ – निवासी बरखेड़ी,8. विक्रम पिता बाबूनाथ – निवासी बरखेड़ी,9. रईस पिता रहीम गुल – निवासी चिकलाना,10.शाहबाज पिता मीर बादशाह – निवासी देवलदी,11.फरीदा पति दिलावर खान,12. बखमीना पति याकूब खान,13. फिजा पति अजहर खान,14. शायना पति दिलावर लाला,15. मुमताज पति इस्माइल खान पठान,16. एक नाबालिक आरोपी
सराहनीय भूमिका– अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण विवेक कुमार लाल, एसडीओपी संदीप मालवीय, निरीक्षक अय्यूब खान, निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी, निरीक्षक गायत्री सोनी, उप निरीक्षक रघुवीर जोशी, उप निरीक्षक राजेश मालवीय, प्र.आर. मनमोहन शर्मा, प्र.आर. नारायण जादौन, प्र.आर. राहुल जाट, प्र.आर. दिलीप रावत, आर मयंक व्यास, आर ललित जगावत, आर राधेय, आर धीरज, आर रवि चंदेल, आर हर्षदीप गोल्डी सहित समस्त पुलिस टीम की अत्यंत सराहनीय भूमिका रही।
रतलाम
थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम अंतर्गत हत्या के प्रयास मे संलिप्त विधि विरुद्ध बालको को 36 घण्टे के अंदर अभिरक्षा मे लेने मे मिली सफलता,थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम थाना प्रभारी उपनिरीक्षक निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व मे थाना औद्योगिक क्षैत्र शमशान घाट के सामने विनोबा नगर रतलाम मे पुरानी रंजिश को लेकर हुई घटना हत्या के प्रयास के आरोपी की पतारासी मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 13.01.2026 को शमशान घाट के सामने विनोबा नगर रतलाम मे 04 नाबालिक आरोपियों द्वारा द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर पीडित गौतम पिता भगवतीलाल गोयल उम्र 18 वर्ष निवासी अल्कापुरी रतलाम के साथ जान से मारने की नियत से चाकु से हमला किया गया था जो फरियादी रेहान खान उर्फ सोनु की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 49/2026 धारा 109(1),296बी,3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण–
(1) प्रकरण को गंभीरता मे लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम द्वारा थाना प्रभारी थाना औघोगिक क्षैत्र रतलाम व सम्बंधित विवेचक को अपने स्तर पर टीम बनाकर उक्त आरोपी की पतारासी कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे थाना प्रभारी एवं अनुसंधान कर्ता द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किया तथा विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही कर 36 घण्टे के अंदर ही सभी विधि विरुद्ध बालको को गिरफ्तार किया व घटना मे प्रयुक्त एक धारदार चाकु जप्त किया गया व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर विधि विरुद्ध बालको को किशोर न्यायालय पेश कर बाल संप्रेषण गृह रतलाम भेजा गया। थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, उनि.उदयभान राय, सउनि.सरदारसिह परमार ,सउनि. कैलाश सैनी ,आर 850 कान्हा मेघवाल,आर 161 अर्जुन खिंची,आर 32 मोहन चौहान,आर 217 पवन मेहता का सराहनीय योगदान रहा।
Bharat24x7News Online: Latest News