भीषण सड़क दुर्घटना मे एक की मौत व 6 लोग हुए घायल, घायलों में बच्चे भी हैं शामिल
धार
18/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
महू-नीमच फोरलेन स्थित कानवन थाने के अंतर्गत ग्राम मनासा में भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई व 6 लोगो के घायल होने का मामला सामने आया है। सभी घायलों का धार जिले के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को इंदौर रैफर किया गया है। बतादें की गाड़ी में कुल 7 लोग संवार थे। जिसमें बच्चे भी शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार भरी दोपहर में
महू-नीमच फोरलेन पर धार जिले के कानवन थाने के अंतर्गत ग्राम मनासा में इंदौर से रतलाम की ओर जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार MP 43 ZE 9779 के चालक द्वारा नागदा-कानवन मार्ग के किनारे खड़े ट्रक क्रमांक JH 01 AS 3863 के पिछे जा घुसा। वही दुर्घटना होते ही आसपास लोगों का जमावड़ा होना शुरू हो गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह सतिग्रस्त हो गया। साथ ही आस-पास के लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। कार में एक पुरुष की मौत हो गई है। जब की कार में सवार दो पुरुष, दो युवती ओर दो बच्चे घायल भी घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची व एम्बुलेंस की सहायता से सभी को धार जिले के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को इंदौर रैफर किया गया। इसी के साथ ही 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। व 2 की हालत ठिक बताई जा रही है। घायल में बच्चे भी शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक घायल लोगों की ठिक से पुष्टि नहीं हो पाई है। माना जा रहा है की कार में सवार लोग रतलाम जिले के सेजावता के रहने वाले हो सकते हैं।