सैलाना पुलिस थाने पर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेजों को खंगाला और अपराधों पर नियंत्रण के लिए थाना प्रभारी को दिए निर्देश…
रतलाम
18/Oct/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना पुलिस अधीक्षक अमित कुमार शुक्रवार देर शाम सैलाना पुलिस थाने पहुंचे एवं आवश्यक दस्तावेजों को खंगाला और अपराधों पर नियंत्रण के लिए थाना प्रभारी को जरूरी निर्देश दिए। बाद में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहां की शिकायतो का त्वरित निराकरण हो, यह हमारी प्राथमिकता में है? पुलिस आमजन से सद् व्यवहार करें यह भी पुलिस को देखना है। हमारी कोशिश यह रहे की निडर होकर लोग अपनी समस्याएं लेकर थानो पर आएं और थानों से उन्हें शिकायतों का निराकरण मिले।
निरीक्षण के पश्चात पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि सैलाना क्षेत्र में विद्युत मोटर सहित अन्य चोरियां प्रकाश में आई है? उन पर पुलिस प्रकरण दर्ज कर तप्तीश कर रही है थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं की चोरियों पर नियंत्रण के साथी पुलिस गश्त और अधिक मुस्तैदि से करें? बिना किसी भय के आमजन थानों पर पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कर सके, ऐसा माहौल पुलिस को बनाना? है जब पुलिस अधीक्षक का ध्यान स्थानीय पत्रकारों ने इस ओर आकर्षित कराया कि आसपास के सभी थानों में जन संवाद के कार्यक्रम होते हैं पर अभी तक सैलाना थाने में जन संवाद का कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है। तो उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी को इस प्रकार के कार्यक्रम करने के निर्देश दिए व कहा कि इससे पुलिस सीधी जनता से जुड़ेगी।
सीसीटीवी कैमरा बढ़ाएं जाएंगे-
एक अन्य सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि मुझे महसूस होता है कि सैलाना में सीसीटीवी कैमरा की कमी है। शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाएंगे। दरअसल सीसीटीवी कैमरे पुलिस की आंखें होती है। इनकी अधिकता से अपराधों पर नियंत्रण में सहूलियत मिलती है।
साइबर अपराधों पर भी पुलिस सचेत-
पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा की जा रही कोशिशें से अवगत कराते हुए कहा कि आमजन को भी और अधिक जागरूक रहकर साइबर अपराधों पर नियंत्रण में पुलिस को सहयोग करना पड़ेगा। पुलिस अकेले कुछ नहीं कर सकती। हम गांव गांव में लोगों को साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाते हैं और आगे भी चलाते रहेंगे।
यातायात समस्या की ओर भी हमारा ध्यान-
जब पुलिस अधीक्षक का ध्यान स्थानीय पत्रकारों ने शहर की यातायात समस्या की ओर दिलाया कि उन्होंने कहा कि यातायात समस्या की ओर भी पुलिस का ध्यान है। मुझे ज्ञात है कि हुड़दंगी बाइक पर बहुत तेज गति से चलकर कई लोगों की जान खतरे में डालते हैं। उस पर भी नियंत्रण किया जाएगा साथ ही तेज आवाज वाले साइलेंसरो वाले वाहनों के मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। हम हर हाल में यातायात सहित अन्य कमियो को दूर करने के लिए कटिबंध है। इसी दौरान सैलाना थाना प्रभारी पृथ्वी खलाटे, एसआई आर.पी.सारस्वत, सैलाना प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेश मालवीय, विमल कटारिया, कृष्णा राठौड़, धर्मेंद्र मालवीय, कृष्णकांत मालवीय, नितेश राठौड़, निखिल माहेश्वरी, पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत मांडोत मौजूद थे।