रायपुर (छ.ग)
22/Dec/2022,
महेंद्र बघेल स्टेट ब्यूरो छत्तीसगढ़
जैजैपुर:- जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कूटराबोड़ के 26 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार पिछले 4 से 5 माह से अपने दिनचर्या के लिए शासन से ट्राय सायकल की मांग कर रहा था और ट्राय सायकल के लिए दर-दर भटक रहा था। जिसकी जानकारी जैजैपुर जनपद उपाध्यक्ष उमाशंकर चन्द्रा को हुई तो उन्होंने कृष्ण कुमार का सारा दस्तावेज मंगाया और उसे ट्राय सायकल दिला कर विकलांग युवक के चहरे में खुशी और मुस्कान लाई।आपको बता दें कि कृष्ण कुमार ग्राम कुटराबोड़ के एक छोटा सा घर मे रहता है और प्रति दिन बड़ी मुश्किलों का सामना कर के गांव के ही एक पंचर दुकान में काम करता है।और उसी से अपना जीवन यापन करता है। कृष्ण कुमार अत्यंत गरीब परिवार से है। जो प्रति दिन जैसे तैसे कर अपने काम पर पहुंचता था।अंततः जनपद उपाध्यक्ष उमाशंकर चन्द्रा ने दस्तावेज मंगाकर ट्राय सायकल कृष्ण कुमार को दिलाया और उनके राह को आसान बनाया। कृष्ण कुमार चन्द्रा जनपद उपाध्यक्ष उमाशंकर चन्द्रा ट्राय सायकल मिलने के बाद धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।इस मौके पर कांग्रेस नेता पवन चन्द्रा,जनपद सदस्य महेंद्र गबेल, गोपी सिदार, सौरभ अग्रवाल आदि उपस्थित रहे,