श्योपुर,
25/Dec/2022,
रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,
पिछले वर्ष अगस्त में आई बाढ़ से बर्बाद हुए ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास दिलवाने के लिए 27 दिसंबर, मंगलवार को तहसील मुख्यालय बड़ौदा पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा यह जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला ने बताया कि अगस्त 2021 में बाढ़ से बड़ौदा क्षैत्र के अनेक गांव प्रभावित हुए ग्रामीणों के मकान बाढ़ के कारण नष्ट हो गए बाढ़ में जिन ग्रामीणों के मकान नष्ट हुए उनको मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास देने का घोषणा की थी परंतु बाढ़ पीड़ितों में जिनको 95 हजार की सहायता राशि प्राप्त हुई उनके नाम प्रधानमंत्री आवास मे नही जोड़े जा रहे है इसीलिए बाढ़ पीड़ित धरना देने को मजबूर हो रहे हैं । प्रधानमंत्री आवास देने की दिशा में प्रशासन कोई उचित कार्रवाई नहीं करता है तो अनिश्चितकालीन धरना देने की योजना भी बनाई जाएगी । इस अवसर पर राधेश्याम मीणा मूंडला ने प्रधानमंत्री आवास से वंचित बाढ़ पीड़ितों से धरना स्थल तहसील कार्यालय बड़ौदा पर मंगलवार को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है