श्योपुर,
30/Dec/2022,
रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,
श्योपुर – भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार को बिजली कंपनी के महाप्रबंधक ए.के. अष्ठाना को ज्ञापन सौंपकर किसानों को कृषि पंप कनेक्शन पर सर्दी के मौसम में रात के बजाय दिन में लाइट दिए जाने की मांग की गई। राधेश्याम मीणा मूंडला ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते किसानों को रात्रि काल के समय सिंचाई करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है अधिक सर्दी होने से सिंचाई कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है किसानों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जिले के कृषि पंप कनेक्शनों की बिजली आपूर्ति रात के बजाय दिन में की जाए जिससे किसानों को सिंचाई करने में हो रही कठिनाई से बचाया जा सके । इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह गुर्जर, हरिसिंह मीणा जारेला, विनोद मीणा अढवाड़, विष्णु मीणा, कपिल सेन, हरिमोहन गोहेड़ा, रामनारायण शिवहरे, अवधेश लोधी, राजेश लोधी, शिवचरण मीणा उपस्थित रहे