गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन (जी एन आर एफ) ने शीत लहर में जरूरतमंदो को कम्बल वितरण किए देखे पुरी खबर,

मंदसौर, 

04/Jan/2023,

राजेंद्र दायमा जिला रिपोर्टर,

  • मल्हारगढ:-दावत ए इस्लामी इंडिया डिपार्टमेंट ग़रीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) ने पुलिस प्रशासन एसडीओपी मनोज रत्नाकर,थाना प्रभारी राजेन्द्र पवार एवम स्टाफ के साथ मिलकर शीत लहर में जरूरतमंद बाहरी मजदूर जो स्टेशन रोड पर छत्रपति शिवाजी कॉम्प्लेक्स,महाराणा प्रताप कॉम्प्लेक्स एवम आसपास रह रहे है उनको कम्बल वितरण किए एवम उनका हालचाल जाना एवम स्थानीय लोगों को जागरुक किया गया कि जरूरतमंद लोगों की मदद करे। इस अवसर पर हाजी मजीद पठान,पत्रकार संदीप विजयवर्गीय,मोहसिन पठान अजहर भाई पठान, अमीन पठान, शोएब मेव एवम स्थानीय नगरिक उपस्थित थे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …