सक्ती, कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने लवसरा व सराईपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण। मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुरज सिंह राठौर मौजूद रहे। वही कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सराईपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्री वॉल तथा दिवारो में सीपेज की समस्या सुनते ही उसके निराकरण के निर्देश दिए कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कोविड केयर सेन्टर लवसरा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोविड केयर सेन्टर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आवश्यक रख-रखाव, साफ सफाई, बेड, आक्सीजन, मेडिकल उपकरण, विद्युत व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवसरा में समस्त स्टाप को नियमित एवं समय पर उपस्थित रहकर सर्दी, बुखार के मरीज का कोविड टेस्ट कराने एवं त्वरित ईलाज हेतु व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर पन्ना ने मरीजों को अनावश्यक रेफर न करने और चिकित्सा संस्थान को स्वच्छ रखने के लिए सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया,