मनोरोगियों के उपचार हेतु जिले में होंगे विशेष प्रयास मनोरोगियों की होगी समग्र देखभाल, कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट आए वृद्ध को नायब तहसीलदार के वाहन में गांव पहुंचाया,

रतलाम,

14/Jan/2023

जिले में विभिन्न स्थानों पर मौजूद मानसिक रोगियों की देखभाल के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जावरा की हुसैन टेकरी शरीफ सहित अन्य स्थानों पर मनोरोगियों के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था की जाएगी। परीक्षण के पश्चात् चिन्हांकित किया जाएगा कि किन मनोरोगियों को चिकित्सकीय उपचार की आवश्यकता भी है। इस सम्बन्ध में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को सम्पन्न हुई जिसमें कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे, मेडिकल कालेज के डीन डा. जितेन्द्र गुप्ता, एसडीएम संजीव पाण्डे, जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति, प्रभारी सीएमएचओ डा. वर्षा कुरील, कंसलटेंट रवि गौतम, डिप्टी डायरेक्टर संध्या शर्मा, डा. निर्मल जैन, डीपीएम डॉक्टर अजहर अली, डीपीओ डॉ. डी.पी. घटिया, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, एसडीओपी जावरा  रविंद्र बिलवाल, हुसैन टेकरी कमेटी के सदस्य सैयद नासिर अली, इकबाल खान, अली इसरार, मोहम्मद शहजाद, नसीर अहमद, बाले खान आदि उपस्थित थे।बैठक में बताया गया कि अब तक मनोरोगियों के उपचार के लिए जो किया जा रहा है उसमें और आगे बढकर जो भी बेहतर से बेहतर किया जाएगा। मनोरोगियों के साथ मानवीय व्यवहार सुनिश्चित किया जाना है। उनको समुचित उपचार के साथ-साथ और जो भी आवश्यकताएं हैं, उनकी पूर्ति की जाएगी। मनोरोगियों को जिन दवाईयों की आवश्यकता है, उसके लिए कैम्प आयोजित किए जाएंगे, विशेष क्लीनिक स्थापना के माध्यम से भी उपचार प्रबंधन होगा।बैठक में कलेक्टर सूर्यवंशी ने हुसैन टेकरी शरीफ की कमेटी के सदस्यों से चर्चा में आग्रह किया कि हुसैन टेकरी शरीफ में आने वाले जो भी मनोरोगी होते हैं, उनके समग्र उपचार हेतु प्रशासन के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करें। राज्य मानसिक प्राधिकरण भोपाल की उपसंचालक डा. विजया सकपाल ने मानसिक रोगियों के उपचार, प्रयासों के सम्बन्ध में जानकारी दी।डॉ. निर्मल जैन ने बताया कि सड़क पर घूमने वाले मनोरोगियों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया है और वह ठीक होकर परिजनों के पास भी पहुंचे हैं। हालांकि इस प्रक्रिया में काफी मेहनत और समय भी लगा लेकिन सफल हुए।डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में मनोरोगियों की चिकित्सा के लिए 15 बेड आरक्षित किए गए हैं वहां पर उनका उपचार किया जाएगा, दवाई निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। सामाजिक सरोकार के मुद्दे को लेकर हुई बैठक में पत्रकार नरेंद्र जोशी, सुधीर जैन, राकेश पोरवाल, गोविंद उपाध्याय, सुल्तान किरमानी, हेमन्त भट्ट ने भी अपने सुझाव दिए।कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि मानसिक रोगियों को दुआ और दवा दोनों की जरुरत होती है। प्रशासन इस दिशा में संवेदनशीलता के साथ अग्रणी पहल करेगा। कलेक्टर ने कहा कि मानसिक रोगियों के परिजनों की भी काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी।पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि यह संवेदनशील मुद्दा है। सभी के प्रयास से ही पीड़ित ठीक होगा। जहां दुआ है और दवा की जरूरत है तो उपचार के भी विशेष प्रबंध किए जाने चाहिए। समन्वित कार्य से व्यक्ति और समाज को ठीक रखेंगे। बैठक में मिले सुझाव उद्देश्य को लेकर बेहतर है उन पर क्रियान्वयन

रतलाम,

14/Jan/2023

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई जब शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में किसी आवेदन को लेकर आए समीपस्थ ग्राम पलसोड़ा के वृद्ध खीमा आंजना को देर शाम हो जाने पर नायब तहसीलदार के वाहन में उनके घर तक पहुंचाया 80 वर्षीय बुजुर्ग अपने भूमि संबंधी किसी कार्य से कलेक्ट्रेट आए थे, वापसी में देर हो गई। आने में बस से आए थे जाने में वाहन नहीं होने पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा को निर्देशित किया कि वे अपने वाहन में स्वयं बुजुर्ग खीमाजी को उनके घर तक छोड़कर आएं। शर्मा ने अपने वाहन में बुजुर्ग को बिठाकर घर तक पहुंचाया। परिजनों ने कलेक्टर सूर्यवंशी को उनकी संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद दिया

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …